भोपाल। प्रदेश मे गर्मी और बारिश का मिला जुला असर देखने को मिल रहा है. नौतपा के चौथे दिन पारा 44 डिग्री तक पहुंच गया. सूरज की तपिश लोगों को छुलसा रही है. होशंगाबाद, इंदौर, उज्जैन सम्भाग में बारिश के आसार बने हुए हैं. तपामान में दो से तीन दिन में कुछ कमी आ सकती है. राजस्थान से टर्फ लाइन गुजर रही है जो मध्यप्रदेश के रीवा, सतना तक जा रही है.
इंदौर, उज्जैन मे 42 मिमी तक बारीश दर्ज
मौसम विभाग के अनुसार, 28-29 मई के आसपास पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय है, जिसके कारण अरब सागर से नमी आ रही है. मौसम विभाग के मुताबिक इंदौर, जबलपुर व होशंगाबाद संभाग सहित सीहोर जिले के कुछ क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना है. वहीं आगामी दो दिनों तक मौसम इसी तरह बना रहेगा. शुक्रवार को इंदौर मे 23 मिमी, उज्जैन मे 42 मिमी बारिश दर्ज की गई है.