मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

LIVE UPDATE : कमलनाथ ने दिया इस्तीफा, कहा - लोभी और प्रलोभी जीत गए - KamalnathGovernment

BJP happy
बीजेपी में खुशी

By

Published : Mar 20, 2020, 8:08 AM IST

Updated : Mar 20, 2020, 5:40 PM IST

17:37 March 20

शिवराज सिंह के निवास पर होने वाली डिनर पार्टी हुई कैंसिल

  • भोपाल से बड़ी खबर
  • शिवराज सिंह के निवास पर होने वाली डिनर पार्टी हुई कैंसिल
  • कोरोना वायरस के चलते डिनर किया गया निरस्त

16:43 March 20

कांग्रेस पर केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते का निशाना

  • कांग्रेस पर केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते का निशाना
  • अपनी कर्म से गिरी कांग्रेस सरकार
  • अपने आपसी विवादों से गिरी सरकार
  • अब बीजेपी बनाएगी सरकार

16:35 March 20

कमलनाथ के इस्तीफे पर कैलाश विजयवर्गीय का बयान

  • कमलनाथ के इस्तीफे पर कैलाश विजयवर्गीय का बयान
  • ये कांग्रेस की अपनी फूट का नतीजा
  • बीजेपी पर भोड़ रहे अपनी नाकामी का ठीकरा

15:33 March 20

शिवराज सिंह चौहान का बयान

शिवराज सिंह चौहान का बयान
  • 2018 में हम सरकार बना सकते थे: शिवराज
  • कांग्रेस सरकार अंतर्विरोध से गिरी है: शिवराज
  • बीजेपी ने अपनी तरफ से सरकार गिराने की कोशिश नहीं की: शिवराज

15:16 March 20

भोपाल में बीजेपी कार्यालय में बांटी जा रही मिठाई

  • शिवराज सिंह चौहान और गोपाल भार्गव ने एक दूसरे को खिलाई मिठाई.
  • वीडी शर्मा, विश्वास सारंग और रामेश्वर शर्मा रहे मौजूद.

15:07 March 20

पूर्व सीएम कमलनाथ ने होने वाले नए मुख्यमंत्री को दी शुभकामनाएं

  • पिछले 2 हफ़्ते में जो कुछ भी हुआ वह प्रजातांत्रिक मूल्यों के अवमूल्यन का एक नया अध्याय हैं : कमलनाथ
  • मैं मप्र के मुख्यमंत्री के पद से अपना त्यागपत्र दे रहा हूं : कमलनाथ
  • साथ ही नए बनने वाले मुख्यमंत्री को मेरी शुभकामनाएं : कमलनाथ
  • मप्र के विकास में उन्हें मेरा सहयोग सदैव रहेगा : कमलनाथ

14:52 March 20

आज भोपाल लौट सकते है सिधिंया समर्थक विधायक

  • कई दिनों से बेंगलुरु में थे विधायक.

14:39 March 20

बीजेपी विधायक दल की बैठक

  • आज शाम 7:30 बजे होगी बैठक.

14:39 March 20

ये पीठ पर नहीं, भारत माता की छाती पर हमला है: जीतू पटवारी

  • अपहरण और धनबल से सरकारें बनने और गिरने लगेगी तो फिर प्रजातंत्र का अंत नज़दीक है : जीतू पटवारी
  • जनता ने लोकतंत्र पर भरोसा दिखाकर सरकार बनाई :जीतू पटवारी
  • बीजेपी के अहंकार और अनैतिकता ने धनबल से सरकार गिरा दी : जीतू पटवारी

14:07 March 20

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री ने इस्तीफा दे दिया है. इसलिए अब फ्लोर टेस्ट की आवश्कता नहीं.

13:57 March 20

मध्यप्रदेश के आत्मसम्मान को हराकर कोई नहीं जीत सकता : कमलनाथ

  • आज मध्यप्रदेश की उम्मीदों और विश्वास की हार हुई है, लोभी और प्रलोभी जीत गए हैं : कमलनाथ
  • मैं पूरी इच्छाशक्ति से मध्यप्रदेश के विकास के लिए काम करता रहूंगा : कमलनाथ

13:54 March 20

दिल्ली में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के घर बैठक

नरेंद्र सिंह तोमर का बयान
  • बैठक में ज्योतिरादित्य सिंधिया हुए शामिल.

13:46 March 20

विधानसभा पहुंचे बीजेपी विधायक

विधायक पहुंचे विधानसभा
  • विधानसभ पहुंचे कैलाश विजयवर्गीय और विनय सहस्त्रबुद्धे.

13:43 March 20

इस्तीफा सौंपकर वापस सीएम हाउस लौटे कमलनाथ

13:40 March 20

कांग्रेस ने कहा मध्यप्रदेश में जनता हार गई, बीजेपी जीत गई

13:34 March 20

शिवराज सिंह चौहान ने कहा सत्यमेव जयते

13:29 March 20

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा सच्चाई की हुई जीत

  • ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया टवीट
  • मध्य प्रदेश में आज जनता की जीत हुई है :सिंधिया
  • मेरा सदैव ये मानना रहा है कि राजनीति जनसेवा का माध्यम होना चाहिए : सिंधिया
  • लेकिन प्रदेश सरकार इस रास्ते से भटक गई थी. सच्चाई की फिर विजय हुई है सत्यमेवजयते :सिंधिया

13:18 March 20

सीएम कमलनाथ ने राज्यपाल लालजी टंडन को सौंपा इस्तीफा

इस्तीफा

13:14 March 20

राजभवन पहुंचे सीएम कमलनाथ

  • मुलाकात कर राज्यपाल को सौंपेंगे इस्तीफा

13:01 March 20

सीहोर से भोपाल के लिए रवाना हुए बीजेपी विधायक

  • विधायकों के साथ बस में शिवराज सिंह चौहान और नरोत्तम मिश्रा मौजूद
  • शिवराज सिंह ने विधायकों को डिनर पर बुलाया.

12:58 March 20

निर्दलीय विधायक प्रदीप जायसवाल ने दिया इस्तीफा

  • नई सरकार का करूंगा समर्थन : प्रदीप जायसवाल

12:30 March 20

मैं आज राज्यपाल को दूंगा इस्तीफा: सीएम कमलनाथ

  • सीएम कमलनाथ 1 बजे राज्यपाल को सौंपेंगे इस्तीफा.

12:27 March 20

बीजेपी पर साधा निशाना

  • बीजेपी ने की लोकतांत्रिक मूल्यों की हत्या.
  • हमने प्रदेश को भयमुक्त और सुरक्षित बनाने का प्रयास किया.
  • हमने 1000 गौशालाएं बनाने का निर्णय लिया वो बीजेपी को रास नहीं आया.
  • हमने 15 महीनों में प्रदेश को मिलावटमुक्त बनाया.
  • 15 महीनों में हमने 400 वचनों को पूरा किया.
  • हमने इंदौर और भोपाल में मेट्रो का काम शुरू किया वो बीजेपी को रास नहीं आया.
  • मेरी सरकार ने किसानों और मजदूरों के लिए काम किया.
  • हम रूकेंगे नहीं क्योंकि जनता का विश्वास हमारे साथ है.
  • हमारी सरकार ने एमपी को नई पहचान दिलाने की कोशिश की.

12:25 March 20

सीएम कमलनाथ की PC

  • 'युवाओं को रोजगार देने की कोशिश की'
  • 'एमपी में दो लाख किसानों का कर्ज माफ किया '
  • 'बीजेपी सरकार में बेरोजगारी बढ़ी'
  • 'गो माता के संरक्षण के लिए गोशाला बनाई'
  • 'बीजेपी ने किसानों के साथ धोखा दिया'

12:23 March 20

भोपाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हैं सीएम कमलनाथ

  • 15 महीनों में हमने माफिया खत्म करने का अभियान चलाया.
  • बीजेपी ने हमारी सरकार के साथ साजिश की.
  • धोखा करने वालों को जनता माफ नहीं करेगी.
  • बीजेपी ने हमेशा सरकार को अस्थिर करने की कोशिश की.

12:20 March 20

  • 'सीएम कमलनाथ ने कहा मेरा क्या कसूर था, मेरी क्या गलती थी'
  • '45 साल की राजनीति में सिर्फ विकास पर ध्यान दिया'
  • '15 महीनों में हमने प्रदेश के आगे बढ़ाने की कोशिश की'
  • 'समय गवाह है कि हमने अच्छा काम किया'

12:18 March 20

बीजेपी के 15 साल बनाम कमलनाथ के 15 महीने

  • 'सीएम हाउस पर कर रहे हैं प्रेस कॉन्फ्रेंस'
  • 'दिग्विजय सिंह सहित समेत कई नेता मौजूद'
  • 'सबसे ज्यादा सीटें जीतकर कांग्रेस ने बनाई सरकार'
  • 'मैंने जनता से पांच साल का वादा किया था'
  • 'बीजेपी को 15 साल और मुझे  आज तक 15 महीनों'

12:14 March 20

सीएम कमलनाथ कर रहे हैं प्रेस कॉन्फ्रेंस

  • सीएम हाउस पर कर रहे हैं प्रेस कॉन्फ्रेंस
  • दिग्विजय सिंह सहित समेत कई नेता मौजूद

12:01 March 20

स्पीकर एनपी प्रजापति का बयान

स्पीकर का बयान
  • मैंने बीजेपी विधायक शरद कोल का इस्तीफा स्वीकार किया :  एनपी प्रजापति
  • मैं निष्पक्ष हूं : एनपी प्रजापति
  • 16 विधायकों के इस्तीफे मंजूर हो जुके है : एनपी प्रजापति

11:46 March 20

सीएम हाउस पहुंचे कांग्रेस विधायक

  • सीएम हाउस पहुंचे कांग्रेस विधायक

11:29 March 20

फ्लोर टेस्ट पर बोले तरुण भनोत

तरुण भनोत का बयान
  • हमारी सरकार सेफ है, कुछ लोग तोड़ने की कोशिश कर रहे है: तरुण भनोत
  • जनता ने हमें पास करके सरकार बनवाई थी, जिसकी आज हत्या हो रही: तरुण भनोत

11:20 March 20

प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद सीएम कमलनाथ जा सकते है राजभवन

प्रेस कॉन्फ्रेंस के बैनर पर लिखा है, 'उम्मीदें रंग लाईं, तरक्की मुस्कुराई'

11:17 March 20

सीहोर में हुई बीजेपी विधायक दल की बैठक

  • बैठक में कैलाश विजयवर्गीय और वीडी शर्मा मौजूद.

11:01 March 20

पीसी शर्मा ने साधा बीजेपी पर निशाना

  • पूर्व विधायक सुरेश धाकड़ की बेटी की आत्महत्या पर पीसी शर्मा ने साधा निशाना.

10:49 March 20

फ्लोर टेस्ट पर जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा का बयान

पीसी शर्मा का बयान
  • पीसी शर्मा ने फ्लोर टेस्ट में जीतने का किया दावा.
  • कागजों पर भले ही सरकार अल्पमत में नजर आ रही हो, लेकिन विधानसभा में सिद्ध करेंगे बहुमत : पीसी शर्मा
  • बहुमत साबित करने के लिए पीसी शर्मा ने बता फार्मूला फाइव
  • प्रेस कॉन्फ्रेंस में होंगे कई सनसनीखेज खुलासे : पीसी शर्मा
  • 12 बजे सीएम कमलनाथ करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

10:29 March 20

सीएम हाउस में विधायकों का आना शुरू

  • महिला आयोग अध्यक्ष शोभा ओझा पहुंची सीएम हाउस.
  • लाखन सिंह भी पहुंचे सीएम हाउस.

10:21 March 20

मुख्यमंत्री कमलनाथ से मिलने पहुंचे दिग्विजय सिंह

12 बजे सीएम हाउस में कमलनाथ करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस 

10:14 March 20

मुख्यमंत्री निवास पर 11 बजे होगी विधायक दल की बैठक

  • मुख्यमंत्री निवास पर 11 बजे होगी विधायक दल की बैठक

09:41 March 20

कांग्रेस और बीजेपी ने अपने विधायकों को जारी किया व्हिप

  • कांग्रेस और बीजेपी ने अपने विधायकों को जारी किया व्हिप

09:28 March 20

सीहोर से भोपाल रवाना होंगे बीजेपी विधायक

  • सीहोर के ग्रेस रिजॉर्ट में मौजूद बीजेपी विधायक आज पहुंचेंगे भोपाल.
  • विधानसभा की कार्यवाही में होंगे शामिल.
  • कैलाश विजयवर्गीय ग्रेस रिजॉर्ट में मौजूद, सुरक्षा के कड़े इंतजाम.
  • बस और निजी कार से 11:30 बजे होंगे रवाना.

07:17 March 20

कमलनाथ सरकार का शक्ति परीक्षण आज

  • आज 2 बजे से शुरू होगा विधानसभा का सत्र.
  • 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे सीएम कमलनाथ, सीएम कमलनाथ दे सकते हैं इस्तीफा.
  • देर रात जारी की गई विधानसभा की कार्य सूची. 
  • सुप्रीम कोर्ट ने कमलनाथ सरकार को शाम के 5:00 बजे तक विधानसभा में बहुमत साबित करने का आदेश दिया है.
  • सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर विधानसभा में होने जा रहे हैं फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष तौर पर वीडियो रिकॉर्डिंग भी करवाई जाएगी.
  • इसके अलावा इसका लाइव प्रसारण भी किया जाएगा. 
Last Updated : Mar 20, 2020, 5:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details