मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Jila Panchayat Result LIVE: बीजेपी- कांग्रेस के बीच कांटे का मुकाबला, 52 में से 27 जिला पंचायतों में BJP, 11 में कांग्रेस को बढ़त

ताजा रुझानों में 52 जिलों में से 25 जिलों में BJP और 11 जिलों में कांग्रेस को बढ़त हासिल है. ETV भारत लगातार पंचायत चुनावों के नतीजों को अपडेट किए जा रहे हैं. (MP Panchayat Election Result LIVE) यह बढ़त पंचायत सदस्यों की जीत और हार के आधार पर है जिसकी औपचारिक पुष्टि राज्य विर्वाचन आयोग 15 जुलाई को करेगा. चुनाव पार्टी के बैनर तले नहीं हुए थे, लिहाजा राजनीतिक पार्टियों ने जिन उम्मीदवारों को समर्थन दिया था उनकी जीत-हार के आधार पर यह डाटा है.

Panchayat Election result update 2022
मध्य प्रदेश पंचायत चुनाव के नतीजे घोषित

By

Published : Jul 14, 2022, 4:16 PM IST

Updated : Jul 14, 2022, 6:41 PM IST

भोपाल। प्रदेश के गांवों में किसकी होगी सरकार. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नतीजे आने लगे हैं. ताजा रूझानों में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर दिखाई दे रही है. ताजा रुझानों में 52 जिलों में से 25 पर BJP और 11 जिलों में कांग्रेस ने बढ़त बनाई हुई है. 313 जनपद में 92 नतीजे घोषित हो चुके हैं जिनमें 71 पर BJP जबकि 20 पर कांग्रेस आगे है. ETV भारत लगातार पंचायत चुनावों के नतीजों को अपडेट किए जा रहे हैं. अभी तक की ताजा स्थिति के मुताबिक जिला पंचायत में देखे कहां किसकी बनी सरकार-

जिला पंचायत- इलेक्शन रिजल्ट अपडेट-

S.N. जिला पंचायत पार्टी को बढ़त (समर्थित) पिछली बार जीती पार्टी (समर्थित)
30 सागर बीजेपी बीजेपी
31 देवास कांग्रेस बीजेपी
32 सिंगरौली कांग्रेस बीजेपी
33 निवाड़ी बीजेपी नया जिला
34 टीकमगढ़ बीजेपी
35 दमोह बीजेपी बीजेपी
36 छतरपुर कांग्रेस
37 मंदसौर बीजेपी
38 आगर मालवा बीजेपी
39 शाजापुर बीजेपी कांग्रेस
S.N. जिला पंचायत पार्टी को बढ़त (समर्थित) पिछली बार जीती पार्टी (समर्थित)
40 पन्ना बीजेपी बीजेपी
41 नर्मदापुरम बीजेपी बीजेपी
42 हरदा बीजेपी बीजेपी
43 उमरिया कांग्रेस बीजेपी
44 अनूपपुर कांग्रेस बीजेपी
45 शहडोल बीजेपी
46 बैतूल बीजेपी बीजेपी
47 सीधी बीजेपी
48 सतना बीजेपी बीजेपी
49 रीवा बीजेपी
S.N. जिला पंचायत पार्टी को बढ़त (समर्थित) पिछली बार जीती पार्टी (समर्थित)
50 भिण्ड बीजेपी
51 मुरैना बीजेपी
52 श्योपुर बीजेपी बीजेपी

भिंड-मुरैना में काउंटिंग जारी:प्रदेश के दो जिले भिंड-मुरैना में काउंटिंग अभी पूरी नहीं हुई है. जिससे रिजल्ट को लेकर अभी तस्वीर साफ नहीं हुई है. कई जिलों में बड़ा उलटफेर होने की संभावना जताई जा रही है. प्रदेश में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कुल 313 जनपद और 23 हजार 12 ग्राम पंचायतों में और 52 जिला पंचायतों के लिए चुनाव समपन्न हुआ है.

शिवराज के गढ़ में BJP का दबदबा: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर की 17 सदस्यीय जिला पंचायत में 9 सीटें भाजपा, जबकि 7 पर कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार जीते हैं. 1 सीट निर्दलीय के खाते में गई है. बुदनी में 5 जिला पंचायत में से 3 पर भाजपा और 2 पर कांग्रेस ने कब्जा जमाया है.

छिंदवाड़ा में कांग्रेस आगे:कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में कांग्रेस आगे है. यहां 12 जिला पंचायत कांग्रेस और 11 भाजपा ने जीती हैं. कांग्रेस को अब अपना अध्यक्ष बनाने के लिए 2 सदस्यों की जरूरत है. छिंदवाड़ा में 26 सदस्यीय जिला पंचायत है. 2 निर्दलीय और 1 सीट पर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के उम्मीदवार जीते हैं. अध्यक्ष पद के लिए निर्दलीय जहां जाएंगे उसका अध्यक्ष बनना तय माना जा रहा है.

Disclaimer:अंतिम नतीजे की घोषणा राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से 15 जुलाई को होगा.

Last Updated : Jul 14, 2022, 6:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details