चूरू/भोपाल।.कांग्रेस के दिग्गज ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी ज्वाइन करने के बाद मध्य प्रदेश में आये सियासी उफान के बीच कांग्रेस के करीब 80 विधायक राजस्थान में हैं. शुक्रवार को इन विधायकों ने सालासर बालाजी के दर्शन किए. दर्शन के बाद विधायकों ने कहा कि, मध्य प्रदेश की सरकार पर संकट है, लेकिन सालासर बालाजी हर संकट को हरने वाले हैं. मध्य प्रदेश सरकार के इस संकट को भी हर लेंगे.
कुछ विधायकों ने ज्योतिरादित्य के बीजेपी जॉइन करने को लेकर भी बयान दिए. एमएलए महेश ने कहा कि, ज्योतिरादित्य सिंधिया का परिवार सदा से ही इसी प्रकृति का रहा है, वो गद्दार रहा हैं. इससे कांग्रेस की सरकार पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा.
मुकुल वासनिक और हरीश रावत भी पहुंचे सालासर
विधायकों के सालासर पहुंचने से पहले कांग्रेस महासचिव मुकुल वासनिक और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी सालासर पहुंचे. मुकुल वासनिक ने मध्य प्रदेश सरकार को लेकर कोई बातचीत नहीं की और कहा कि, वो केवल दर्शन करने के लिए आए हैं. वहीं हरीश रावत ने कहा कि, सभी विधायक सालासर बालाजी के दर्शन के लिए आए हैं. सालासर बालाजी महाराज के दर्शन करने के बाद में सरकार संकट में नहीं रहेगी.