ग्वालियर। लोगों को बिजली बचाने Save Energy के लिए जागरूक करने के लिए प्रदेश सरकार का ऊर्जा विभाग अब बिजली साक्षरता अभियान energy literacy campaignचलाएगा. इस अभियान को सफल बनाने के लिए ऊर्जा विभाग madhya pradesh energy ministry स्कूल और कॉलेज के छात्र- छात्राओं STUDENT की मदद लेगा. मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर का कहना है कि अधिकांश लोग तो बिजली बचत Save Energy को लेकर जागरूक हैं लेकिन कुछ लोग जागरूक नहीं हैं ऐसे लोगों को जागरूक करने के लिए यह अभियान चलाया जाएगा.
MP में Save Energy के लिए चलेगा 'बिजली साक्षरता अभियान',STUDENT की मदद लेगी सरकार - एमपी में सोलर एनर्जी प्लांट
मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर का कहना है कि अधिकांश लोग तो बिजली बचत Save Energy को लेकर जागरूक हैं लेकिन कुछ लोग जागरूक नहीं हैं ऐसे लोगों को जागरूक करने के लिए यह energy literacy campaign अभियान चलाया जाएगा.
प्रदेश में बिजली की कोई कमी नहीं
उर्जा मंत्री का कहना है कि मध्यप्रदेश में बिजली की कोई कमी नहीं है, लेकिन बिजली व्यर्थ न जले इसका ध्यान देना भी हमारा काम है, यही कारण है कि इसकी बचत के लिए energy literacy campaign अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा. उन्होंने कहा कि बिजली के लिए हमें कोयले पर न निर्भर न रहना पड़े इसलिए मध्य प्रदेश के शाजापुर,आगर मालवा और नीमच में सौर ऊर्जा के प्लांट लगाए जा रहे हैं. गुरूवार को इन प्लांट्स का केंद्रीय ऊर्जा मंत्री उद्घाटन करेंगे. कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित अन्य मंत्री भी शामिल होंगे.