मध्यप्रदेश में कोरोना से 93 मौतें, 12,062 नये मामले 24 घंटे में सामने आये हैं.
Live Update: MP में कोरोना से 93 मौतें, 12,062 नये मामले
MP - Corona Update
19:22 May 03
MP में कोरोना से 93 मौतें, 12,062 नये मामले
17:57 May 03
MP में 5 मई से शुरू होगा 18 से लेकर 44 वर्ष की आयु वालों का वैक्सिनेशन
- प्रदेश में 18 से लेकर 44 वर्ष की आयु तक के लोगों का वैक्सिनेशन कार्यक्रम 5 मई से शुरू किया जा रहा है
- वैक्सिनेशन की 5 करोड़ 19 लाख डोज की आवश्यकता होगी
- कोविशील्ड की 4 करोड़ 76 लाख डोज मंगाए जाएंगे
- कोवैक्सीन की 52 लाख 25 हज़ार डोज मंगाए जाएंगे
- 5 मई से 15 मई तक कुल 1480 सत्रों में 1 लाख 48 हज़ार डोज का कार्यक्रम तय
16:59 May 03
सीएम शिवराज सिंह ने वैक्सिनेशन को लेकर बुलाई अहम बैठक
- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने मध्यप्रदेश में वैक्सिनेशन को लेकर अहम बैठक बुलाई
16:07 May 03
24 घंटे में 3 लाख से ज़्यादा नई रिकवरी के बाद अब भारत का रिकवरी रेट 81.77%
- देश में पिछले 24 घंटे में 3 लाख से ज़्यादा नई रिकवरी के बाद अब भारत का रिकवरी रेट 81.77%
15:08 May 03
बड़वानी में रैमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी, दो युवक धरे गये
- बड़वानी में रैमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी
- रैमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते पुलिस ने दो युवकों को पकड़ा
- एक आरोपी निजी अस्पताल का फार्मिस्ट 25 हजार रुपये में बेच रहा था
- पुलिस ग्राहक बनकर पहुंची थी
- रेमेडिसिवर इंजेक्शन किया जब्त
- कोतवाली पुलिस कर रही है पूछताछ
Last Updated : May 3, 2021, 9:21 PM IST