मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

कोरोना के मामले में विपक्ष भी सरकार के साथ: शिवराज से मिले लक्ष्मण सिंह - cm shivraj bhopal

शिवराज के स्वास्थ्य आग्रह में दिग्विजय सिंह के भाई विधायक लक्ष्मण सिंह पहुंचे. वे यहां सीएम को ज्ञापन देने आए थे.

laxman singh
सीएम को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Apr 6, 2021, 10:21 PM IST

भोपाल। मिंटो हॉल में चल रहे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के स्वास्थ्य आग्रह कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के भाई और कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह अचानक पहुंच गए. लक्ष्मण सिंह ज्ञापन लेकर मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे थे. लक्ष्मण सिंह के मुताबिक गुना जिले में वैक्सीन उपलब्ध नहीं है. इसकी वजह से क्षेत्र में वैक्सीनेशन नहीं हो पा रहा है.

कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह ने सौंपा ज्ञापन

कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के स्वास्थ आग्रह कार्यक्रम में ज्ञापन लेकर पहुंचे. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में पानी की विकट परेशानी है. खास तौर से ग्रामीण इलाकों में पीने के पानी की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है. इसे लेकर ग्रामीण लगातार शिकायत कर रहे हैं. लोगों को पानी के लिए भटकना पड़ रहा है. क्षेत्र में वैक्सीन भी उपलब्ध नहीं है. इस वजह से क्षेत्र के लोगों का वैक्सीनेशन नहीं हो पा रहा है.

शिवराज, उपवास और उपहास : ये राजनीति पुरानी है

कोरोना पर विपक्षी दल सरकार के साथ

मुख्यमंत्री शिवराज शिवराज सिंह चौहान की ओर से कोरोना से लड़ने के लिए राजनीतिक दलों से सहयोग की अपील पर लक्ष्मण सिंह ने कहा कि कोरोना के मामले में सभी सरकार के साथ हैं. कार्यक्रम में जब लक्ष्मण सिंह पहुंचे, उस वक्त मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मीडिया से चर्चा कर रहे थे. मुख्यमंत्री ने लक्ष्मण सिंह को मंच पर बुलाया. इसके बाद लक्ष्मण सिंह ने ज्ञापन सौंपकर रवाना हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details