एमपी में कोरोना की जांच दरें तय, जानें किस जांच की कितनी कीमत
कोरोना वायरस के माामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं. ऐसे में कोरोना जांच के नाम पर अगर कोई निर्धारित शुल्क से ज्यादा पैसे लेता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई के आदेश जारी कर दिए गए हैं.
रेमडेसिविर इंजेक्शन को लेकर सरकारी आदेश जारी, गरीबों को लगेगी फ्री
प्रदेश में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या के साथ-साथ रेमडेसिविर इंजेक्शन की मांग भी अब तेजी से बढ़ने लगी है. प्रदेश सरकार ने रेमडेसिविर इंजेक्शन की बढ़ती मांग को देखते हुए इसके इस्तेमाल को लेकर कई निर्देश जारी किए हैं. सरकार इसे लेकर गाइडलाइन जारी करते हुए कहा कि इसका इस्तेमाल अब केवल गंभीर मरीजों पर ही किया जाएगा.
मास्क नहीं भारतीय दर्शन ही असली 'कोरोना कवच', संस्कृति मंत्री का दिव्य ज्ञान!
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच लोगों को लगातार मास्क लगाने की सलाह दी जा रही है. ऐसे में संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर का कोरोना को लेकर दिया गया बयान चौंका देना वाला है. उन्होंने कोरोना से बचाव के लिए मास्क की नहीं, बल्कि भारतीय दर्शन का अनुसरण करने की सीख दी है.
छिंदवाड़ा की सभी सीमाएं सील, आज से एक हफ्ते तक फुल लॉकडाउन
एमपी के छिन्दवाड़ा में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर प्रशसान अलर्ट हो गया है. जिले में 8 अप्रैल की रात 8 बजे से 16 अप्रैल 2021 की सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन घोषित किया गया है. वहीं इस लॉकडाउन में सरकार ने कुछ रियायतें भी दीं हैं.
शिव'राज' में माफिया राज! 'जहरीली शराब पीने से 80 लोगों की मौत'
प्रदेश में अवैध शराब से मौत के मामले कांग्रेस ने शिवराज सरकार पर बड़ा हमला किया है, कांग्रेस नेता रामनरेशन यादव ने कहा कि बीजेपी की सरकार बनते ही एमपी में माफिया राज शुरू हो गया है. प्रदेश में जहरीली शराब पीने से अब तक 80 लोगों की मौत हो चुकी है.