मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

एक करोड़ 23 लाख लोगों का हुआ सर्वे, 11 हजार से ज्यादा संदिग्ध: स्वास्थ्य मंत्री - किल कोरोना अभियान में एक करोड़ से ज्यादा लोगों का सर्वे

मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के खतरे को खत्म करने के लिए प्रदेश सरकार ने किल कोरोना अभियान चलाया है. स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि किल कोरोना अभियान के तहत अभी तक एक करोड़ 23 लाख लोगों का हुआ है. सर्वे के दौरान 11 हजार से ज्यादा संदिग्ध लोग मिले हैं.

Kill Corona Campaign successfully running in Madhya Pradesh
किल कोरोना अभियान में एक करोड़ से ज्यादा लोगों का सर्वे

By

Published : Jul 3, 2020, 10:58 PM IST

भोपाल। प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना वायरस से निजात पाने के लिए किल कोरोना अभियान चलाया जा रहा है. जहां अब तक प्रदेश में एक करोड़ 23 लाख लोगों का सर्वे किया जा चुका है, जिसमें से 11 हजार से ज्यादा लोग संदिग्ध मिले हैं. स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि प्रदेश सरकार के द्वारा टेस्टिंग की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है. प्रदेश में जारी किल कोरोना अभियान के तहत लगातार टेस्टिंग की संख्या बढ़ाई जा रही है. 2 जुलाई को सर्वे टीम ने 14 लाख से ज्यादा घरों का सर्वे किया है.

स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्रदेश में 10 हजार 664 सर्वे टीम किल कोरोना अभियान में लगातार सक्रिय हैं. जहां अब तक सर्वे टीम एक करोड़ 23 लाख लोगों का सर्वे कर चुकी हैं. इस सर्वे के दौरान कुल 24 लाख दो हजार घरों का सर्वे किया गया है. जिनमें कुल 11 हजार 87 लोग संदिग्ध मिले हैं. देश में भले ही कोरोना बढ़ रहा हो लेकिन इतने बड़े सर्वे अभियान को मध्यप्रदेश में शुरू करने के बावजूद भी मात्र 11 हजार के करीब ही संदिग्ध लोग सामने आए हैं.

भिंड, मुरैना, ग्वालियर में कोरोना पर जल्द होगा नियंत्रण

स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा, यदि पहले की स्थिति और रिपोर्ट पर ध्यान दिया जाए तो पहले भोपाल, इंदौर और उज्जैन में गंभीर किस्म के मामले सामने आ रहे थे. लेकिन अब इन शहरों में पूरी तरह से नियंत्रण किया गया है. इसके अलावा राजस्थान से लगी हुई सीमाओं जैसे भिंड, मुरैना और ग्वालियर पर जरूर कुछ दिनों में कुछ नए मामले सामने आए हैं. आज मुख्यमंत्री ने मंत्रालय में इन शहरों की भी समीक्षा की है, उन्होंने कहा, हम उम्मीद करते हैं कि भिंड और मुरैना में भी कोरोना पर नियंत्रण कर लिया जाएगा.

11वें से 14वें स्थान पर पहुंचा मध्यप्रदेश

स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया, प्रदेश में 2 जुलाई को कुल 191 नए मामले सामने आए हैं, वहीं प्रदेश में 234 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज भी हुए हैं. इस समय मध्यप्रदेश में एक्टिव केस 2 हजार 655 हैं. लेकिन प्रदेश की स्थिति लगातार सुधर रही है और हम देश में एक्टिव केसों के मामले में 11वें स्थान से 14वें स्थान पर पहुंच गए हैं. प्रदेश में डबलिंग अब 42 दिन की हो गई है तो वहीं रिकवरी रेट 71 दिन का हो गया है. 2 जुलाई को प्रदेश में केवल 2 लोगों की ही मौत हुई है. उज्जैन में केवल एक ही मामला सामने आया है, भोपाल में 49 केस सामने आए हैं और इंदौर में मात्र 23 केस ही नए सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश में कोरोना पर नियंत्रण की स्थिति लगातार सुधरती जा रही है. जिस तरह से प्रदेश में कोरोना को नियंत्रित करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है, उससे पूरी उम्मीद है कि जल्द ही प्रदेश में स्थिति नियंत्रण में आ जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details