मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

कांग्रेस के स्कूल में ही पढ़े हैं मोदी जी और शिवराज, बीजेपी के पुराने सवाल का कमलनाथ ने यूं दिया जवाब

पूर्व सीएम कमलनाथ ने एक बार फिर बीजेपी पर निशाना साधा है. कमलनाथ ने कहा कि बीजेपी पूछती है कि कांग्रेस ने क्या किया है. कमलनाथ ने जवाब में कहा कि जिस स्कूल में मोदी जी और शिवराज पढ़े हैं, (kamalnath pcc attack bjp 22 december 2021)वो कांग्रेस ने ही बनवाए हैं. कमलनाथ की मौजूदगी में आज पीसीसी में गोंडावन गणतंत्र पार्टी के 300 से ज्यादा कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हुए.

kamalnath pcc attack bjp 22 december 2021
कांग्रेस के स्कूल में ही पढ़े हैं मोदी जी और शिवराज

By

Published : Dec 22, 2021, 3:36 PM IST

Updated : Dec 22, 2021, 4:11 PM IST

भोपाल। जिस स्कूल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गए हैं वो स्कूल कांग्रेस ने ही बनाया है. पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी बार-बार पूछती है कि कांग्रेस ने क्या किया तो मैं बताता हूं. (congress made schools modi shivraj studied ) कमलनाथ की मौजूदगी में पीसीसी में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के करीब 300 कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल हुए.

कांग्रेस के स्कूल में ही पढ़े हैं मोदी जी और शिवराज

जिस स्कूल में मोदी और शिवराज पढ़े, वो कांग्रेस ने ही बनाए

पूर्व सीएम कमलनाथ ने बीजेपी और शिवराज सरकार पर फिर हमला बोला. कमलनाथ ने कहा कि मोदी जी और शिवराज जी पूछते हैं कि कांग्रेस ने क्या किया. तो सुनिए, जिस स्कूल में वे गए हैं वह स्कूल कांग्रेस ने ही बनवाया है. कमलनाथ ने कहा पंचायत चुनाव में जो पेंच फंसा है उसकी दोषी शिवराज सरकार ही है. हम तो आरक्षण के रोटेशन के लिए कोर्ट गए थे. भाजपा की सरकार ने पंचायत चुनाव की प्रक्रिया नियमों के विरुद्ध शुरू कर दी .(kamalnath pcc attack bjp 22 december 2021) बिना परिसीमन ,बिना रोटेशन के क्या कभी कोई चुनाव हुए हैं. कमलनाथ ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और शिवराज सिंह चौहान कलाकारी की राजनीति करते हैं. ये लोग गुमराह करने की राजनीति करते हैं. ये जरूरी मुद्दों से ध्यान मोड़ने की राजनीति करते हैं.

भाजपा ने आदिवासियों को तोड़ने का काम किया

पीसीसी में कमलनाथ की मौजूदी में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के 300 से ज्पादा कार्यकर्ता (gondawan gantantra party joins congress mp ) कांग्रेस में शामिल हुए. गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रहे राजाराम फुलझरिया ने कहा कि भाजपा सरकार ने आदिवासियों को तोड़ने का काम किया है. मैं सिपाही बनकर काम करूंगा और 2023 में कांग्रेस की बहुमत से सरकार बनेगी. राजाराम फुलझरिया ने कहा कि एक रुपए चावल देकर भाजपा सरकार ने हमें भिखारी बना दिया. कोरोना की आड़ में देश की रीढ़ की हड्डी को तोड़ कर रख दिया है.

ई कॉमर्स कंपनी अमेजन-फ्लिप कार्ट को गृह मंत्री की चेतावनी! साइट से हटाएं मादक पदार्थ नहीं तो होगी कार्रवाई

रैगांव उपचुनाव में बनी थी रणनीति

गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कांग्रेस में मिलने की रणनीति रैगांव उपचुनाव के दौरान बनी थी. रीवा जिले के लक्ष्मण कौल और ज्ञानेंद्र सिंह ने गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजाराम फुलझरिया से उपचुनाव के दौरान मुलाकात की थी. इसके बाद इन्होंने पीसीसी चीफ कमलनाथ से इस बारे में चर्चा की. सैकड़ों की संख्या में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कार्यकर्ता बुधवार को मंडला से आज भोपाल पहुंचे थे .जहां इन्हें विधिवत कांग्रेस की सदस्यता दिलाई गई.

Last Updated : Dec 22, 2021, 4:11 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details