भोपाल। कमलनाथ सरकार के 6 महीने पूरे होने पर आज प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में जश्न मनाया गया. प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के सभागार में आयोजित कार्यक्रम प्रदेश कार्यकारिणी और कार्यकर्ताओं जमकर जश्न मनाया. इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की और पटाखे फोड़े, साथ ही एक दूसरे को मिठाई खिलाकर, नाच गाकर अपनी खुशी जाहिर की.
कमलनाथ सरकार के 6 महीने पूरे होने पर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में जश्न, कार्यकाल पूरा करने का किया दावा - Bhopal
कमलनाथ सरकार ने प्रदेश में 6 महीने पूरे कर लिए हैं. इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की और पटाखे फोड़े साथ ही एक दूसरे को मिठाई खिलाकर, नाच गाकर सरकार के 6 महीने पूरे होने का जश्न मनाया.
इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी ने कहा है कि यह हमारे लिए गौरवशाली क्षण है, कि हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ सरकार के 6 महीने पूरे हो गए. ये स्थाई सरकार हैं. कांग्रेस नेताओं ने दावा किया कि कमलनाथ सरकार अपने चुनावी वादों को पूरा करने के साथ- साथ पांच साल का कार्यकाल भी पूरा करेगी.
पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी ने जताई खुशी
⦁ यह गौरवशाली क्षण है,इस कार्यकाल में अनेक उपलब्धियां है- सुरेश पचौरी
⦁ कांग्रेस नेताओं का दावा, पांच साल पूरा करेगी प्रदेश सरकार
⦁ 'अपने सभी वादों को पूरा करेगी प्रदेश सरकार'
⦁ 'किसानों,नौजवानों, गरीबों, कर्मचारियों, महिलाओं के हक में दिए वचनों का पालन हुआ है'
⦁ 'बाकी जो बचे हैं, उनको भी पूरा किया जाएगा'.