हल्द्वानी।भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय (BJP National General Secretary Kailash Vijayvargiya) तीन दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर हैं. कैलाश विजयवर्गीय आज पहले दिन को हल्द्वानी पहुंचे हैं. उनके हल्द्वानी पहुंचने पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर उन्होंने हल्द्वानी स्थित पूर्वी मंडल में बूथ कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की.
तीन दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे कैलाश विजयवर्गीय कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने बूथ कार्यकर्ताओं के साथ आगामी लोकसभा और निकाय चुनाव को लेकर चर्चा की. इस दौरान कहा कि भारतीय जनता पार्टी देश की सबसे बड़ी पार्टी के साथ-साथ सबसे अधिक कार्यकर्ताओं वाली पार्टी है. बूथ स्तर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ साथ अन्य अधिकारी भी बैठक कर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के उत्साह को बढ़ाते हैं. इसी के तहत बूथ स्तर से लेकर मंडल और प्रबुद्ध जन सम्मेलन तक की बैठक ले रहे हैं.
उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि आगामी लोकसभा और निकाय चुनाव नजदीक हैं. ऐसे में अभी से कार्यकर्ता लोगों के घरों पर जाकर मुलाकात कर पार्टी की उपलब्धियां और सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को जनता तक पहुंचाएं, जिससे कि लोग ज्यादा से ज्यादा भारतीय जनता पार्टी से जुड़ सकें.
MP: हाईकोर्ट का शिवराज सरकार को निर्देश- BJP नेता कैलाश विजयवर्गीय से जुड़े पेंशन घोटाला मामले में तर्कसंगत आदेश जारी करें
बता दें, हल्द्वानी में एक दिवसीय कार्यक्रम के तहत शाम को जहां प्रबुद्ध जन सम्मेलन कार्यक्रम होना है, जिसमें भारी संख्या में प्रबुद्ध जन सहित सामाजिक क्षेत्र में काम करने वाले लोग भी शामिल होंगे. इस दौरान कैलाश विजयवर्गीय ने भारतीय जनता पार्टी के पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि 3 दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर हैं जहां प्रथम दिन हल्द्वानी बैठक करने के बाद दो दिवसीय देहरादून कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे.