भोपाल। जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी की जयंती पर जैन समाज के लोग घरों से ही पूजा कर रहे हैं. क्योंकि कोरोना वायरस के चलते प्रदेश में जैन धर्म के सभी बड़े मंदिर बंद हैं, जिसके चलते लोग इस बार घरों में ही भगवान महावीर स्वामी की जयंती मना रहे हैं.
प्रदेश में जैन धर्म के बड़े-बड़े मंदिर हैं, जहां हर बार महावीर स्वामी की जयंती पर धार्मिक आयोजन होते थे. लेकिन इस बार कोरोना के चलते सभी मंदिर बंद हैं, जिनमें दतिया जिले में आने वाला सोनगिरी मंदिर, देवास जिले में नेनगिरी और दमोह जिले के तहत आने वाले कुण्डलपुर मंदिर प्रमुख हैं. यहां सालभर भी जैन धर्म के लोगों की भीड़ जुटती थी. लेकिन इस बार इन मंदिरों में सन्नाटा पसरा है.