भोपाल। देश में कोरोना की दूसरी लहर की थमती रफ्तार के बीच ट्रेनों के पहिए फिर से पटरी पर दौड़ने लगे हैं. भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने अनलॉक प्रक्रिया के बीच यात्रियों की सहूलियत के लिए आज से पैसेंजर ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया है. रेलवे ने 50 शताब्दी और स्पेशल ट्रेनों (Special Trains) का संचालन सोमवार से शुरू कर दिया है.
खास बात यह है कि ट्रेनों का संचालन कोविड नियमों को ध्यान में रखकर किया जाएगा. कोविड प्रोटोकॉल का इस्तेमाल करते हुए यात्रियों को सफर करने की अनुमति मिलेगी. 50 शताब्दी और स्पेशल ट्रेनों के संचालन से कई राज्यों के यात्रियों को लाभ मिलेगा.
अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होते ही यात्रियों की संख्या में भारी इजाफा हो रहा हैं. इस बात को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने पैसेंजर ट्रेनों के संचालन का फैसला किया है.
Indian Railways/IRCTC: एमपी-यूपी के यात्री ध्यान दें, इंदौर से इन ट्रेनों का हो रहा संचालन
रेलवे ने जिन ट्रेनों को आज से शुरू किया है, उनमें से फर्रूखाबाद-छपरा एक्सप्रेस, लखनऊ-प्रयागराज संगम एक्सप्रेस, छपरा-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस, बिलासपुर जंक्शन- नई दिल्ली एक्सप्रेस, माता वैष्णो देवी कटरा- नई दिल्ली श्री शक्ति एक्सप्रेस, नई दिल्ली-कालका शताब्दी एक्सप्रेस, नई दिल्ली-देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस, दिल्ली सराय रोहिल्ला-जम्मू तवी दुरंतो एक्सप्रेस, चंडीगढ़-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस, दिल्ली जंक्शन-कोटद्वारा शताब्दी एक्सप्रेस, नई दिल्ली-अमृतसर जंक्शन शताब्दी एक्सप्रेस, कालका-शिमला एक्सप्रेस, जम्मू तवी- योगनगरी रिषिकेश एक्सप्रेस शामिल है.
इंदौर से शुरू हो चुका है ट्रेनों का संचालन
इंदौर से अलग-अलग जगहों के लिए इस वक्त 10 ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. मध्य प्रदेश में अनलॉक की प्रकिया शुरू होने के बाद रेलवे अब ट्रेनों का संचालन बढ़ा सकता है. इंदौर के अनलॉक होने के बाद 3 जून को इंदौर से ग्वालियर के लिए ट्रेनों का संचालन शुरु किया गया है. इसके अलावा इंदौर से जबलपुर के लिए भी ट्रेनें रेलवे चला रहा है और यह सभी ट्रेनें विशेष ट्रेनों के रुप में चलाई जा रही हैं. उन्होंने कहा कि ट्रेनों के संचालन के दौरान कोरोना नियमों का पालन किया जा रहा है.