भोपाल । राजधानी में मां दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन जारी है. भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जिला प्रशासन और नगर निगम ने भोपाल के प्रमुख विसर्जन स्थलों पर व्यापक व्यवस्था की है.
देवी प्रतिमाओं का विसर्जन
शहर के प्रमुख घाटों पर मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन जारी है. कल भी यह सिलसिला जारी रहेगा. धूमधाम और पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था के साथा माता की प्रतिमाओं का विसर्जन हो रहा है.नवरात्रि के समापन के साथ ही माता दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन गुरुवार शाम से ही प्रारम्भ हो गया . प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए 15 और 16 अक्टूबर को भोपाल के प्रमुख घाटों में व्यवस्था की गई है. रानी कमलापति घाट कमला पार्क, खटलापुरा, प्रेमपुरा घाट, सीहोर नाका, हथाईखेड़ा - अनंतपुरा, मालीखेड़ी, शाहपुरा, ईटखेड़ी और नरोन्हा सांकल विसर्जन स्थल पर पूरे विधि विधान से मूर्ति विसर्जन किया जा रहा है.
घाटों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था