भोपाल।मध्यप्रदेश मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश में सितंबर में भी झमाझम बारिश होने के आसार है, दरअसल एक नया वेदर सिस्टम एक्टिव होने के कारण उज्जैन को छोड़कर भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर समेत प्रदेशभर में सामान्य से ज्यादा बारिश हो सकती है. फिलहाल आज मौसम विभाग ने एमपी के 2 जिलो में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. Heavy Rain in MP
प्रदेश में इन जिलो में अलर्ट जारी:कहीं धूप कहीं छांव जैसा मौसम बना हुआ है, फिलहाल आज मध्यप्रदेश मौसम विभाग ने प्रदेश के सभी संभागों में गरज चमक के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है. वहीं 2 जिलों नीमच और श्योपुरकला में भारी बारिश की चेतावनी के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है, इसके साथ ही इंदौर, ग्वालियर, चंबल, उज्जैन, जबलपुर, भोपाल, रीवा, शहडोल, नर्मदापुरम, मंडला, बालाघाट, पन्ना, मंदसौर और नीमच और सागर संभाग के साथ कुल मिलाकर 24 जिलों में गरज चमक के साथ बारिश की चेतावनी जारी की गई है. Rain Alert issued in MP