उज्जैन। सहकारिता मंत्री गोविंद सिंह राजपूत आज बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा से मुलाकात करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया को केंद्रीय मंत्री बनाए जाने की मांग की है. जब उनसे पूछा गया कि उनकी और प्रदेश अध्यक्ष के किन मुद्दों पर चर्चा हुई. जिस पर मंत्री ने कहा कि सामान्य मुलाकात थी.
गोविंद सिंह राजपूत ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को केंद्र में मंत्री बनाने की मांग उठाते हुए कहा कि वह चाहते हैं कि सिंधिया जल्द से जल्द केंद्रीय मंत्री बने. हालांकि यह सब तय आलाकमान करेगा. बीडी शर्मा से मुलाकात पर मंत्री ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष से एक सामान्य चर्चा हुई है. इस दौरान संगठन को मजबूत बनाने की रणनीति के साथ ही आने वाले समय में 24 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है. हमें किस तरीके से चुनाव में पार्टी को मजबूत करते हुए 24 सीटें जीतनी है. इस पर विचार-विमर्श हुआ.