भोपाल। प्रदेश सहित राजधानी भोपाल में इन दिनों भारी बारिश का दौर जारी है. बारिश से भोपाल की सड़कों का हाल बेहाल हो गया हैं. शहर के कई सड़कों पर गड्ढे हो गए हैं. जिससे किसी भी वक्त हादसे की आशंका बनी रहती है. खराब सड़कों को लेकर लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. राजधानी भोपाल के बाग मुगलिया के रहवासियों ने अनोखे तरीके से विरोध प्रदर्शन कर शासन और प्रशासन को जगाने की कोशिश की, रहवासियों ने सड़क को ग्लूकोज की बोतल चढ़ाई.
इंसान तो इंसान अब सड़कों को भी चढ़ाया जाने लगा है ग्लूकोज! यकीन नहीं होता तो देखें वीडियो
भोपाल में लगातार हो रही भारी बारिश से शहर की कई मुख्य सड़कों पर गड्ढे हो गए हैं. राजधानी भोपाल के बाग मुगलिया के रहवासियों ने अनोखे तरीके से विरोध प्रदर्शन कर शासन और प्रशासन को जगाने की कोशिश की, रहवासियों ने सड़क को ग्लूकोज की बोतल चढ़ाई.
बाग मुगलिया के रहवासियों का कहना है कि इन खराब सड़कों के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं. कई बार इन गड्ढों की शिकायत जनप्रतिनिधियों से लेकर संबंधित जिम्मेदारों से भी की है. लेकिन समस्या का कोई हल नहीं निकला. ऐसे में बाग मुगलिया के रहवासियों ने सड़क को ग्लूकोज की बाटल चढ़ाकर विरोध जताया.
लोगों का कहना है कि हमें मजबूरन शासन और प्रशासन को जगाने के लिए सड़क को ग्लूकोज की बोतल चढ़ानी पड़ रही है. लोगों ने आरोप लगाया कि पहले सड़कों को बनाने के नाम पर भ्रष्टाचार किया जाता है और फिर उसके बाद खराब सड़कों को बनाने के नाम पर फिर से भ्रष्टाचार कर दिया जाता है.