भोपाल। एआईएमआईएम पार्टी के अध्यक्ष और हैदराबाद से लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ भोपाल के जहांगीराबाद थाने में एक शिकायत दर्ज की गई है. शिकायतकर्ता ने ओवैसी पर अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद भड़काऊ भाषण देने का आरोप लगाया है.
असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ भोपाल में शिकायत दर्ज, भड़काऊ भाषण देने का आरोप
भोपाल के जहांगीराबाद थाने में हैदराबाद से लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ अयोध्या फैसला आने के बाद भड़काऊ भाषण देने के आरोप में शिकायत दर्ज कराई गई है.
शिकायतकर्ता और असदुद्दीन ओवैसी
ओवैसी के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग
भोपाल के अधिवक्ता पवन यादव ने की है मांग की है कि जल्द से जल्द इस मामले में ओवैसी पर FIR दर्ज की जाए. साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि अगर ओवैसी के खिलाफ FIR दर्ज नहीं की गई तो वो कोर्ट जाएंगे. इतना ही नहीं अधिवक्ता ने मांग की है कि ओवैसी के खिलाफ राजद्रोह का मुकदमा दर्ज किया जाए.