भोपाल। मध्य प्रदेश में विवेकानंद जयंती से युवाओं को रोजगार से जोड़ने के बड़े अभियान की शुरूआत की जा रही है. राज्य में पांच लाख से ज्यादा युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए रोजगार मेलों का आयोजन किया जाएगा. राज्य के 5 लाख 26 हजार युवाओं को रोजगार से जोड़ने के महात्वाकांक्षी अभियान का शुभारंभ 12 जनवरी विवेकानंद जयंती पर लगाए जाने वाले रोजगार मेलों से होगा. राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रोजगार दिवस पर स्व-रोजगार योजनाओं में लाभान्वित हितग्राहियों को ऋण स्वीकृति-पत्रों का वितरण कुशाभाऊ ठाकरे हॉल भोपाल में करेंगे. इस मौके पर मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना का शुभारंभ भी किया जाएगा.
हितग्राहियों से संवाद करेंगे मुख्यमंत्री
सीएम शिवराज सिंह चौहान बालाघाट, नीमच, झाबुआ, रीवा, टीकमगढ़ और ग्वालियर जिले के लाभान्वित युवा हितग्राहियों से संवाद भी करेंगे. सभी जिला मुख्यालयों पर भी रोजगार मेले लाए जाएंंगे, जहां युवाओं को रोजगार के लिए शासन के विभिन्न विभागों और केंद्र शासन की संचालित योजनाओं में हितग्राहियों को ऋण राशि के स्वीकृति-पत्र प्रदान किये जाएंगे. रोजगार मेले में प्रधानमंत्री स्व-निधि योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन और मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना में युवाओं को लाभान्वित किया जाएगा.