मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

नींद के लिए इंजेक्शन की ज्यादा डोज लेने से डॉक्टर की मौत

राजधानी भोपाल में कोविड ड्यूटी पर तैनात रहने वाले एक डॉक्टर की मौत का मामला सामने आया है. वह एक निजी अस्पताल में कार्यरत था. अस्पताल से लौटने के बाद उसने सोने के लिए अधिक मात्रा में नींद की इंजेक्शन ले ली. जिससे उसकी मौत हो गई.

police station of bhopal district
भोपाल दिले का पुलिस स्टेशन

By

Published : May 8, 2021, 2:25 PM IST

भोपाल।राजधानी के छोला थाना क्षेत्र के कोविड वार्ड में ड्यूटी करने वाले एक डॉक्टर की मौत हो गई, सत्येंद्र चौहान नाम के डॉक्टर की मौत नींद की अधिक इंजेक्शन लेने से हुई, सत्येंद्र चौहान का शव उसके घर से ही बरामद किया गया है. जानकारी के मुताबिक वह एक निजी अस्पताल में चिकित्सक था. कोविड ड्यूटी करने के बाद वह अपने घर आया. उसके बाद उसने नींद के इंजेक्शन अधिक मात्रा में ले लिए, जिससे उसकी मौत हो गई. मृतक डॉक्टर के पिता वहीं पीएचक्यू में एएसआई हैं.

घर के कमरे में मिला शव

बता दें कि मृतक डॉक्टर एक निजी अस्पताल में कोविड वार्ड में ड्यूटी कर रहा था. ड्यूटी पूरी होने के बाद वह अपने घर आया. फ्रस्ट्रेशन होने के कारण उसे नींद नहीं आ रही थी. वह काफी बेचैन था. फिर उसने अपने नींद को लाने के लिए इंजेक्शन का सहारा लिया. उसने नींद आने के लिए अधिक मात्रा में इंजेक्शन से दवा की डोज ले ली, जिसके बाद उसकी मौत हो गई. सुबह होने पर जब वह अपने कमरे से बाहर नहीं आया, तो घरवाले उसके कमरे में गए. वहां पहुंचने पर उनके होश ही उड़ गए. कमरे में सत्येन्द्र का मृत शरीर पड़ा हुआ था.

'जूनियर्स' ने बढ़ाया खतरा: 'मांगें नहीं मानी, तो नहीं करेंगे इलाज'

जांच में जुटी पुलिस

परिजनों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी. कमरे में जब पुलिस शुरूआती जांच के लिए पहुंची, तो सत्येंद्र के शव के साथ वहां पड़े नींद के इंजेक्शन के डब्बे भी मिले. पूरे मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details