भोपाल। बीजेपी सरकार पर स्कूली शिक्षा का बाजारीकरण करने का आरोप लगाते हुए जिला कांग्रेस सेवादल ग्रामीण ने जमकर विरोध किया. इस दौरान राष्ट्रपति और राज्यपाल के नाम पर एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा गया.
BJP सरकार पर स्कूली शिक्षा का बाजारीकरण करने का आरोप, जिला कांग्रेस सेवादल ने सौंपा ज्ञापन
जिला कांग्रेस सेवादल ग्रामीण ने बीजेपी सरकार पर स्कूली शिक्षा का बाजारीकरण करने का गंभीर आरोप लगाया है, जिसको लेकर एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा गया.
ज्ञापन में बीजेपी पर स्कूली शिक्षा का बाजारीकरण करने का गंभीर आरोप लगाया गया है, जिसका जिला कांग्रेस सेवादल ग्रामीण विरोध करती है. साथ ही पुरानी शिक्षा नीति का समर्थन करती है.
ज्ञापन देते समय मौजूद कांग्रेस सेवा दल जिला अध्यक्ष लोकेश दांगी ने कहा कि ऑल इंडिया कांग्रेस सेवादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी देशाई और प्रदेश कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष रजनीश हरवंश सिंह के आदेश अनुसार सम्पूर्ण भारत के समस्त जिला मुख्यालयों पर शिक्षा निति के विरोध में ज्ञापन सौंपा जा रहा है. इसी सिलसिले में बैरसिया तहसील में भी जिला कांग्रेस सेवादल ग्रामीण ने कार्यालय पहुंचकर अनुविभागीय अधिकारी को राष्ट्रपति और राज्यपाल के नाम पर ज्ञापन सौंपा.
इस दौरान कांग्रेस सेवा दल जिला अध्यक्ष लोकेश दांगी के साथ जिला ग्रामीण के उपाध्यक्ष राजेश दुबे, जिला ग्रामीण कांग्रेस के संयोजक राम कन्हैया अहिरवार, कांग्रेस सेवा दल के सचिव वीरेंद्र कुशवाहा, जिला कांग्रेस सेवादल के उपाध्यक्ष विक्रम नरवरिया, जिला ग्रामीण के संयुक्त सचिव संतोष शाक्य सहित ग्रामीण मौजूद रहे.