भोपाल।डीआईजी इरशाद वली और कलेक्टर अविनाश लवानिया ने सभी संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. जिसमें कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं कि शहर में जितने भी लेफ्ट टर्न पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बनती है, उनके लिए सभी लेफ्ट टर्न फ्री किए जाएं और सभी चौराहों को व्यवस्थित करने का काम किया जाए. जिससे यातायात को सुगम बनाया जा सके और जाम की स्थिति निर्मित नहीं हो.
लेफ्ट टर्न क्लियर करने और चौराहे को व्यवस्थित करने के लिए नगर निगम, भोपाल को अधिकृत किया गया है. जिसके साथ पुलिस, एमपीईबी, लोक निर्माण विभाग के अधिकारी संयुक्त भ्रमण करके जल्द ही अगले सप्ताह काम की शुरुआत करेंगे. बैठक में कलेक्टर अविनाश लवानिया ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि एक सप्ताह में लेफ्ट टर्न फ्री करने के काम शुरू किए जाए. इसके लिए व्यवस्थाएं सुचारू रूप से करने के लिए नगर निगम आयुक्त के निर्देशन में सभी कार्यों को किया जाएगा. बैठक में नगर निगम आयुक्त केवीएस चौधरी कोलसानी, अपर कलेक्टर आशीष वशिष्ठ सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे.
संबंधित विभाग अपनी-अपनी निभाएंगे
यातायात व्यवस्था सुगम बनाने में संबंधित विभागों ने अपनी सहमति प्रदान कर दी है. वह शहर के चौराहों के व्यवस्थित करने के काम में मदद करेंगे. किसी प्रकार की कोई आपत्ति नहीं लाएंगे. इसके लिए रोटरी निर्माण, चौराहों का व्यवस्थित करने के साथ ही पोल शिफ्टिंग का काम करने के बाद डिवाइडर निर्माण के साथ ही अन्य काम भी किया जाएगा. शहर के बाहर राजमार्ग पर नो-एंट्री के समय वाहनों के लिए पार्किंग यार्ड निर्माण खजूरी इंदौर रोड, मुबारकपुर राजगढ़, लाम्बाखेड़ा बैरसिया रोड, 11 मील होशंगाबाद, चौपड़ा कला विदिशा रोड, पटेल नगर रायसेन रोड पर बनाये जाने का प्रस्ताव रखा है.