मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

शहर के सभी लेफ्ट टर्न फ्री करने के DIG और कलेक्टर ने दिए निर्देश, भोपाल में नहीं चलेंगे LPG वाहन

भोपाल डीआईजी और कलेक्टर ने शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारने को लेकर बैठक की. जिसमें उन्होंने ट्रैफिक की स्थिति को देखते हुए शहर के सभी लेफ्ट टर्न को फ्री करने के निर्देश दिए हैं.

MEETING
बैठक

By

Published : Dec 13, 2020, 7:10 PM IST

भोपाल।डीआईजी इरशाद वली और कलेक्टर अविनाश लवानिया ने सभी संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. जिसमें कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं कि शहर में जितने भी लेफ्ट टर्न पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बनती है, उनके लिए सभी लेफ्ट टर्न फ्री किए जाएं और सभी चौराहों को व्यवस्थित करने का काम किया जाए. जिससे यातायात को सुगम बनाया जा सके और जाम की स्थिति निर्मित नहीं हो.

लेफ्ट टर्न क्लियर करने और चौराहे को व्यवस्थित करने के लिए नगर निगम, भोपाल को अधिकृत किया गया है. जिसके साथ पुलिस, एमपीईबी, लोक निर्माण विभाग के अधिकारी संयुक्त भ्रमण करके जल्द ही अगले सप्ताह काम की शुरुआत करेंगे. बैठक में कलेक्टर अविनाश लवानिया ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि एक सप्ताह में लेफ्ट टर्न फ्री करने के काम शुरू किए जाए. इसके लिए व्यवस्थाएं सुचारू रूप से करने के लिए नगर निगम आयुक्त के निर्देशन में सभी कार्यों को किया जाएगा. बैठक में नगर निगम आयुक्त केवीएस चौधरी कोलसानी, अपर कलेक्टर आशीष वशिष्ठ सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे.

संबंधित विभाग अपनी-अपनी निभाएंगे

यातायात व्यवस्था सुगम बनाने में संबंधित विभागों ने अपनी सहमति प्रदान कर दी है. वह शहर के चौराहों के व्यवस्थित करने के काम में मदद करेंगे. किसी प्रकार की कोई आपत्ति नहीं लाएंगे. इसके लिए रोटरी निर्माण, चौराहों का व्यवस्थित करने के साथ ही पोल शिफ्टिंग का काम करने के बाद डिवाइडर निर्माण के साथ ही अन्य काम भी किया जाएगा. शहर के बाहर राजमार्ग पर नो-एंट्री के समय वाहनों के लिए पार्किंग यार्ड निर्माण खजूरी इंदौर रोड, मुबारकपुर राजगढ़, लाम्बाखेड़ा बैरसिया रोड, 11 मील होशंगाबाद, चौपड़ा कला विदिशा रोड, पटेल नगर रायसेन रोड पर बनाये जाने का प्रस्ताव रखा है.

इसके अलावा किलोल पार्क चौराहा से आर्च ब्रिज एंट्री की ओर, हबीबगंज रेल्वे अण्डरपास के निकट एक अतिरिक्त अण्डरपास, रतनपुर रेल्वे, डीबी मॉल से जोन-1, प्रगति पेट्रोल पंप से पारूल अस्पताल, ज्योति टाकीज चौराहे पर एमपीनगर जोन-1 से जोन-2 लेफ्ट टर्न क्लियर - डीआईजी बंगला से न्यू जेल, न्यू जेल से बैरसिया, बैरसिया से बेस्ट प्राईज, बेस्ट प्राईज से डीआईजी बंगला चारों दिशाओं में यातायात की सुगमता होगी.

डीआईजी ने यातायात सुगम बनाने की कही बात

बैठक में डीआईजी इरशाद वली ने कहा कि भोपाल शहर के यातायात को सुगम बनाने के लिए लगातार प्रयास किए गए हैं. इसके संबंध में पुलिस अधिकारियों ने बताया कि भोपाल में व्यवस्थित करने के लिए कार्य योजना बनाई गई है. जिसका आज प्रेजेंटेशन भी दिया गया. इसको व्यवस्थित करके जिला सड़क सुरक्षा समिति के सामने रखा जायेगा. शहर के अन्य जगहों को व्यवस्थित करने के लिए तीन श्रेणी की कार्य योजना बनाई गई है. जिनमें दीर्घकालीन, मध्य कालीन और तुरंत लागू की जाने वाले कार्यों को करने के संबंध में बताया गया है.

एलपीजी वाहन नहीं चलेंगे

बैठक में कलेक्टर लवानिया ने निर्देश दिए हैं कि शहर में किसी प्रकार का एलपीजी वाहन नहीं चलना चाहिए इसके लिए खाद्य अधिकारी और पुलिस पर संयुक्त रूप से कार्रवाई करें. ऐसे एलपीजी से चलने वाले वाहनों को जप्त करें. जिले में सभी पेट्रोल पंप पर प्रदूषण जांच करने वाले केन्द्र बनाए जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details