मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

कांग्रेस के खिलाफ प्रचार करेंगे देवमुरारी बापू, कहा-कमलनाथ सरकार ने दिया धोखा, अब बदला लेने का मौका - कांग्रेस के खिलाफ प्रचार करेंगे देव मुरारी

विधानसभा चुनाव के समय कांग्रेस के पक्ष में प्रचार करने वाले कथावाचक देव मुरारी बापू अब झाबुआ उपचुनाव में कांग्रेस के विरोध में प्रचार करने का ऐलान कर दिया है. देव मुरारी बापू ने कांग्रेस पर धोखा देने का आरोप लगाया है.

देवमुरारी बापू

By

Published : Oct 14, 2019, 5:51 PM IST

भोपाल। कम्प्यूटर बाबा पर निशाना साधने वाले कथावाचक देव मुरारी बापू अब खुलकर कमलनाथ सरकार के विरोध में उतर आए हैं. देव मुरारी बापू ने कांग्रेस पर धोखा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि जब कांग्रेस सत्ता में नहीं थी तब उन्होंने कांग्रेस के पक्ष में प्रचार प्रसार किया और उन्हें विश्वास दिलाया था कि सरकार बनने के बाद उन्हें उपकृत किया जाएगा. लेकिन जिस तरीके से उनके सम्मान को सरकार ने ठेस पहुंचाई है उससे वह आहत हुए हैं. वे झाबुआ उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ प्रचार भी करेंगे.

देव मुरारी बापू ने किया कांग्रेस के खिलाफ प्रचार का ऐलान

देव मुरारी बापू कांग्रेस से इस कदर नाराज हो गए हैं कि उन्होंने झाबुआ उपचुनाव में कांग्रेस के खिलाफ प्रचार करने का ऐलान कर दिया है. इसके पहले विधानसभा चुनाव के समय देव मुरारी बापू ने कांग्रेस के पक्ष में प्रचार प्रसार किया था. उस दौरान राज्य में सरकार बनने पर उन्होंने कांग्रेस से गौ संवर्धन बोर्ड का अध्यक्ष बनाने की मांग भी की थी. जिस पर धर्मस्व मंत्री पीसी शर्मा ने उन्हें आश्वासन भी दिया था. लेकिन सरकार बनने के बाद भी उन्हें कोई पद नहीं दिया गया. जिसके बाद देव मुरारी बापू के कांग्रेस के खिलाफ उतर गए हैं.

कांग्रेस ने दिया धोखा
यह पहला मौका नहीं है जब देव मुरारी बापू ने कांग्रेस से अपनी नाराजगी व्यक्त की हो, इसके पहले भी एक बार वह सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगा चुके हैं. उस वक्त मंत्री पीसी शर्मा ने उनसे मुलाकात कर आश्वासन दिया था, लेकिन लंबा समय बीत जाने के बाद एक बार फिर देव मुरारी बापू ने अपनी नाराजगी व्यक्त की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details