भोपाल। राजधानी में अब बिना अनुमति धरना-प्रदर्शन करना नेताओं को भारी पड़ सकता है. भोपाल आईजी योगेश देशमुख ने आदेश जारी कर कहा है कि बिना अनुमति प्रदर्शन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाये और प्रदर्शन के दौरान होने वाले शासकीय नुकसान को भी आयोजन कर्ताओं से वसूला जाये.
बिना अनुमति प्रदर्शन के खिलाफ पुलिस सख्त, आईजी ने सभी एसपी को दिये आदेश - योगेश देशमुख
बिना अनुमति धरना-प्रदर्शन करने वालों से अब पुलिस सख्ती से निपटेगी, भोपाल आईजी ने एक आदेश जारी कर एसपी को ऐसे आयोजकों से राजकीय नुकसान की वसूली करने का भी आदेश दिया है.
भोपाल आईजी योगेश देशमुख
हाल ही में बीजेपी के पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह ने बिना अनुमति प्रदर्शन किया था, जिसके बाद उनसे करीब 23 लाख रुपए की राशि वसूलने के आदेश जारी किए गए थे. जो उनके प्रदर्शन के दौरान राजकीय नुकसान हुआ था.