भोपाल।कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच राजनधानी में क्राइसिस मैनेजमेंट टीम ने 31 मई तक कोरोना कर्फ्यू बढ़ाने का फैसला लिया है, जबकि विदिशा, राजगढ़, सीहोर, रायसेन में 10 दिन की सख्ती के साथ 31 मई तक कोरोना कर्फ्यू बढ़ाया जाएगा. बैठक में मौजूद सभी कलेक्टर ने मिलकर ये फैसला लिया है.
इन जिलों में बढ़ा कोरोना कर्फ्यू
कोरोना क्राइसिस मैनेजमेंट टीम की बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज के साथ भोपाल, विदिशा, राजगढ़, सीहोर और रायसेन के कलेक्टर शामिल हुए. सीएम ने सभी से कहा कि हालात को देखते हुए अगले 10 दिन काफी महत्वपूर्ण हैं. इसलिए कोरोना कर्फ्यू में किसी तरह की राहन न दें.
31 मई तक कोरोना कर्फ्यू
बैठक में सीएम ने कहा कि अगले 10 दिन तक सख्ती बढ़ाई जाए. सीएम के इस निर्देश के बाद ही सभी कलेक्टर्स ने 31 मई तक कोरोना कर्फ्यू बढ़ाने का फैसला किया. बैठक में मुख्यमंत्री ने ने 1 जून से धीरे-धीरे जिलों को खोलने के संकेत दिए हैं. ऐसा माना जा रहा है कि 1 जून से भोपाल में कोरोना कर्फ्यू में ढील दी जा सकती है.