भोपाल। राजधानी भोपाल में कांग्रेस के संगठन सेवादल के कार्यक्रम में आरएसएस और सावरकर पर विवादित किताब बांटे जाने की बात सामने आई है. किताब में दामोदर सावरकर के जीवन पर विवादित चरित्र की बात सामने आई है. मामले में कांग्रेस सेवादल का कहना है कि जो भी किताब बांटी गई है उसमें जो जानकारी दी गई है वह सही है.
लालजी देसाई, राष्ट्रीय अध्यक्ष, कांग्रेस सेवादल सावरकर पर जो किताब बांटी गई है. उसका शीर्षक है कि 'वीर सावरकर कितने वीर?' जिसमें सावरकर पर विवादित जानकारी दी गई है. किताब में कई जगह सावरकर और नाथूराम गोडसे पर आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया गया है और दोनों पर अल्पसंख्यकों के मामले में भी आरोप लगाए गए हैं.
विवादित किताब पर घिरा कांग्रेस सेवादल का शिविर इसी तरह आरएसएस पर जो किताब बांटी गई है उसमें भी इसी प्रकार की जानकारी दी गई है. जिसमें आरएसएस अध्यक्ष से लेकर हर मुद्दे पर निशाना साधा गया है. मामले में कांग्रेस सेवादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी देसाई ने कहा कि किताब में लिखे गए सारे तथ्य इतिहास में दर्ज है.
विवादित किताब पर घिरा कांग्रेस सेवादल का शिविर लालजी देसाई ने कहा कि बिना किसी रिफरेंस के इसका जिक्र नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि आरएसएस की संख्या इसीलिए ज्यादा है क्योंकि दंगा करने वाले हमेशा भीड़ में ही आते हैं और शांति मार्च करने वाले लोग कम होते हैं.
विवादित किताब पर घिरा कांग्रेस सेवादल का शिविर