मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

एक बार फिर व्यापमं पर गरमा सकती है सूबे की सियासत, कांग्रेस विधायक ने उठाई जांच की मांग

कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने विधानसभा में गृहमंत्री से व्यापम मामले की जांच कराने के लिए सवाल किया है. उन्होंने कहा कि इस मामले में श्वेत पत्र जारी कर मामले की जांच कराई जानी चाहिए. तो कांग्रेस विधायक के बयान पर बीजेपी ने भी पलटवार किया है.

By

Published : Dec 18, 2019, 12:36 PM IST

Kunal Chaudhary and Lokendra Parashar
कुणाल चौधरी और लोकेंद्र पाराशर

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र में व्यापमं घोटाले को लेकर जोरदार हंगामा होने के आसार है. कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने विधानसभा में व्यापमं के मुद्दे की जांच कराने की मांग करते हुए सवाल लगाया है. कुणाल चौधरी ने तत्कालीन बीजेपी सरकार पर प्रतिभाओं के कत्ल का आरोप लगाया है. चौधरी का कहना है कि पूरे मामले की फिर से जांच होनी चाहिए.

व्यापमं के मामले पर आमने-सामने कांग्रेस-बीजेपी

कुणाल चौधरी ने कहा कि व्यापमं के मामले में मांग करूंगा की, इस मामले में पहले एक श्वेत पत्र जारी किया जाए. उसके बाद ही इस मामले की व्यापकता से जांच कराई जाए. ताकि व्यापमं के दोषियों को सजा मिल सके. कांग्रेस विधायक ने कहा कि, जिस प्रकार से पढ़ने वालों के खिलाफ छलावा किया गया, उसकी पूरी जांच कर उनकों न्याय दिलाना चाहिए.

बीजेपी का पलटवार
कुणाल चौधरी के बयान पर बीजेपी के मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर ने पलटवार करते हुए कहा कि, कांग्रेस हमेशा से व्यापमं के मामले को लेकर मिथ्या आरोप लगाती रही है, चाहे वो सत्ता में हों या फिर विपक्ष में. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की स्थिति ऐसी हो गई है, जैसे अंधे के हाथ बटेर लग जाती है.उन्होंने कहा आज कांग्रेस के ही गृहमंत्री व्यापमं मामले का सही जवाब अपनी ही पार्टी के विधायकों को नहीं दे पा रहे हैं. क्योंकि इस तरह के मामलों में कोई दम ही नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details