भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा के आगामी सत्र के मद्देनजर कांग्रेस विधायक दल की बैठक 27 दिसंबर को बुलाई गई है इस संबंध में मध्य प्रदेश कांग्रेस ने सभी विधायकों को मेल के जरिए सूचित कर दिया है. संसद के सत्र के स्थगित होने के कारण मध्य प्रदेश विधानसभा के सत्र के भी स्थगित होने की चर्चा जोर पकड़ रही है. ऐसी स्थिति में कांग्रेस ने विधायक दल की बैठक की सूचना सार्वजनिक नहीं की है. मध्य प्रदेश विधानसभा का तीन दिवसीय सत्र 28 दिसंबर से 30 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा.
कांग्रेस विधायक दल की बैठक 27 दिसंबर को
आगामी विधानसभा सत्र को लेकर कांग्रेस अपने विधायक दल की बैठक की तैयारियों में जुट गई है. कांग्रेस ने अपनी सभी विधायकों को मेल के जरिए सूचित कर 27 दिसंबर को विधायक दल की बैठक की सूचना दी है. कांग्रेस द्वारा यह सूचना भी सार्वजनिक नहीं की गई है. विधायक को भेजे गए ईमेल के जरिए यह जानकारी मिली है.