भोपाल। पूर्व मंत्री और राऊ से कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने एक बार फिर इंदौर में बढ़ते संक्रमित मरीजों को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पर निशाना साधा है. पटवारी का कहा है कि, प्रदेश के शहर इंदौर की स्थिति चीन के वुहान से भी बद्तर हो चुकी है. इसलिए मुख्यमंत्री को इंदौर में हेडक्वार्टर बनाए चाहिए. टेस्टिंग की गति बढ़ानी चाहिए और जो सैंपल पेंडिंग पड़े हुए हैं, वह पेंडेंसी खत्म करना चाहिए. उन्होंने कहा है कि, राजनीतिक दलों की भावना से ऊपर उठकर कोरोना से निपटना होगा. इसलिए सबको एकजुट होकर मुख्यमंत्री से मांग करनी चाहिए.
इंदौर की हालत वुहान से बदतर, विज्ञापन में फोकस करने के बजाए काम करें CM: जीतू पटवारी - भोपाल न्यूज
पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने एक बार फिर इंदौर में बढ़ते संक्रमित मरीजों को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पर निशाना साधा है. पटवारी का कहा है कि, इंदौर की स्थिति चीन के वुहान से भी बद्तर हो चुकी है.
जीतू पटवारी का कहना है कि, इंदौर के अन्य हिस्सों में 21 फीसदी की दर से कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है. आज भी 8 हजार टेस्ट पेंडिंग पड़े हुए हैं. टेस्टिंग किट समाप्त हो गई हैं. मैं हर बार मुख्यमंत्री से मांग कर रहा हूं कि, हमारी स्थिति चीन के वुहान शहर से खराब हो गई है, मेरी हंसी उड़ाई जाती है. मैंने देश के प्रधानमंत्री से मांग की थी कि, यहां केंद्रीय दल को भेजें. केंद्रीय दल आया उसने यहां की स्थिति देखी, लेकिन संसाधनों के अभाव से निपटने में नाकामयाब रहा. मैं मानता हूं कि, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री विज्ञापन और जनसंपर्क के जरिए व्यस्तता बताने की कोशिश करते हैं. इस व्यस्तता से कोरोना वायरस से जंग नहीं जीत सकते हैं.
जीतू पटवारी ने आग्रह किया है कि, इंदौर में ज्यादा से ज्यादा टेस्ट कराएं,सैंपल की पेंडेंसी खत्म कराएं, जिससे हम इस लड़ाई में जीत सकें. मेरा फिर मुख्यमंत्री से आग्रह है कि, वह अपना हेडक्वार्टर इंदौर में बनाएं, जितने भी हो, ज्यादा से ज्यादा टेस्ट कराएं. सही समय पर उनकी रिपोर्ट आए. गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों के घर पर राशन खत्म हो गया है. उसकी व्यवस्था कराएं, नहीं तो लॉकडाउन का पालन नहीं हो पाएगा.