भोपाल। बीजेपी के 2 विधायकों के कांग्रेस सरकार को समर्थन देने के बाद से बीजेपी संगठन एक्टिव मोड में है, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष राकेश सिंह संभाग स्तर पर पहुंचकर विधायकों से चर्चा कर रहे हैं, जब इसको लेकर पूर्व मंत्री और मौजूदा विधायक विश्वास सारंग से पूछा गया कि क्या बीजेपी संगठन दो विधायकों के पाला बदलने के बाद डैमेज कंट्रोल में जुटा हुआ है, तो उनका कहना है कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है तमाम विधायक एकजुट है जिन दो विधायकों को कांग्रेसी अपने पाले में समझ रही है वह भी बीजेपी के साथ है.
अल्पमत में है कांग्रेस की सरकार इसलिए पैदा कर रही कन्फ्यूजन- विश्वास सारंग
पूर्व मंत्री विश्वास सारंग का कहना है कि कांग्रेस की सरकार कन्फ्यूजन की सरकार है लोग इस सरकार को पसंद नहीं कर रहे हैं.
एमपी में लगातार कमलनाथ सरकार को लेकर बीजेपी के नेताओं के बयान सामने आते रहते है कि सरकार कुछ दिनों की महमान है ये जल्द ही गिरेगी,लेकिन जब से बीजेपी के ही दो विधायक कांग्रेस के पक्ष में वोट किए हैं तब से लगातार बीजेपी के नेता चौकन्ने हैं,जब इन बातों को लेकर बीजेपी के विधायक विश्वास सारंग से पूछा गया तो उनका कहना है कि कांग्रेस कन्फ्यूजन पैदाकर रही है, क्योंकि यह सरकार अल्पमत और असंतोष की सरकार है,खुद के अल्पमत की खबरें ना आए इसलिए इस तरह का कंफ्यूजन पैदा कर रही है भारतीय जनता पार्टी के सभी विधायक पूरी तरह से एकजुट है.
बीजेपी के दो विधायकों के कांग्रेस के पक्ष में वोट करने के बाद बीजेपी लगातार अपने विधायकों को एकजुट रहने की बात कह रही है,इस मामले में दिल्ली आलाकमान खुद सक्रिय है और लगातार विधायकों के संपर्क में बना हुआ है इसी के मद्देनजर प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह तमाम बीजेपी विधायकों से 121 चर्चा कर रहे हैं...