मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

विधायक बनवारी लाल शर्मा के निधन पर कांग्रेस-बीजेपी के नेताओं ने जताया दुख

लंबे समय से बीमार कांग्रेस विधायक बनवारी लाल शर्मा के निधन पर कांग्रेस और बीजेपी के नेताओं ने दुख जताया है. वे मुरैना जिले की जौरा विधानसभा सीट से विधायक चुने गए थे. उनके निधन से प्रदेश में कांग्रेस के विधायकों की संख्या फिर से 114 हो गई.

banwari lal sharma
बनवारी लाल शर्मा का निधन

By

Published : Dec 21, 2019, 10:59 AM IST

Updated : Dec 21, 2019, 1:21 PM IST

भोपाल। मुरैना जिले की जौरा विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक बनवारी लाल शर्मा का राजधानी भोपाल के कैंसर अस्पताल मे इलाज के दौरान निधन हो गया. वे लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थे. कांग्रेस विधायक के निधन सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर दुख जताया.

कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी बनवारी लाल शर्मा के निधन पर दुख जताया. बनवारी लाल शर्मा सिंधिया के बेहद करीबी माने जाते थे.

पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शोक व्यक्त किया है. सीएम ने लिखा कि बनवारी लाल शर्मा का निधन उनके लिए व्यक्तिगत रुप से बड़ी क्षति है.

पूर्व सीएम ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है. जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा और नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने भी विधायक के निधन पर दुख जताया.

बनवारी लाल शर्मा बसपा प्रत्याशी को हराकर विधायक बने थे. उनके निधन के बाद से प्रदेश में जौरा सीट विधानसभा सीट खाली हो गई है. विधायक के निधन पर मंत्रिमंडल के सदस्यों ने भी दुख जताया है. बनवारी लाल शर्मा के निधन के बाद अब प्रदेश में कांग्रेस की विधानसभा सीटें 115 से घटकर एक बार फिर 114 हो गई हैं. जिससे अब एक बार फिर जौरा विधानसभा सीट पर उपचुनाव होगा.

Last Updated : Dec 21, 2019, 1:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details