मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

अयोध्या पर फैसले के बाद राजधानी में हालात सामान्य- भोपाल कलेक्टर

भोपाल कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने कहा कि अयोध्या फैसले के बाद राजधानी भोपाल में हालात सामान्य हैं. हालांकि पुलिस शहर के चप्पे-चप्पे पर नजर बनाए हुए है.

भोपाल कलेक्टर

By

Published : Nov 11, 2019, 5:06 PM IST

Updated : Nov 11, 2019, 5:20 PM IST

भोपाल। अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद से ही राजधानी भोपाल में धारा 144 लागू थी. फैसले के तीसरे दिन भी भोपाल पुलिस पूरी तरह से सतर्क और मुस्तैद है. भोपाल कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने बताया कि राजधानी के हालात सामान्य हैं.

भोपाल कलेक्टर तरुण पिथोड़े

जरूरत पड़ी तो फिर लगेगी धारा-144

हालांकि कलेक्टर ने कहा कि धारा 144 हटाने के बाद अब पांच से ज्यादा लोग इकट्ठा हो सकते हैं. लेकिन हमारे अधिकारी अभी भी पूरी तरह से सतर्क हैं. भोपाल में शांति है, किसी भी तरह की कोई घटना अब तक सामने नहीं आई है.

भोपाल कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने कहा कि अगर परिस्थिति विपरीत होती है तो फिर से धारा 144 लगा दी जाएगी. उन्होंने कहा कि इस धारा को कुछ समय के लिए इसलिए हटाया गया है ताकि शहर में हालात का जायजा लिया जा सके.

Last Updated : Nov 11, 2019, 5:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details