भोपाल। अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद से ही राजधानी भोपाल में धारा 144 लागू थी. फैसले के तीसरे दिन भी भोपाल पुलिस पूरी तरह से सतर्क और मुस्तैद है. भोपाल कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने बताया कि राजधानी के हालात सामान्य हैं.
भोपाल कलेक्टर तरुण पिथोड़े जरूरत पड़ी तो फिर लगेगी धारा-144
हालांकि कलेक्टर ने कहा कि धारा 144 हटाने के बाद अब पांच से ज्यादा लोग इकट्ठा हो सकते हैं. लेकिन हमारे अधिकारी अभी भी पूरी तरह से सतर्क हैं. भोपाल में शांति है, किसी भी तरह की कोई घटना अब तक सामने नहीं आई है.
भोपाल कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने कहा कि अगर परिस्थिति विपरीत होती है तो फिर से धारा 144 लगा दी जाएगी. उन्होंने कहा कि इस धारा को कुछ समय के लिए इसलिए हटाया गया है ताकि शहर में हालात का जायजा लिया जा सके.