भोपाल।मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 63 साल के हो गए हैं. उनके जन्मदिन पर भाजपा का हर कार्यकर्ता एक वृक्ष लगाएगा. वहीं सीएम अपने जन्मदिन पर सेवा के कार्यक्रम से जुड़ेंगे. सीएम राजधानी भोपाल की बीजासेन बस्ती में स्वच्छता कार्य में शामिल होंगे. हर रोज की तरह एक पौधा लगाएंगे. वह कन्या पूजन करके स्वच्छता कर्मियों के साथ भोजन भी करेंगे.
शिवराज सफरनामाः 63 के हुए सीएम, 'पांव-पांव वाले भैया' से ऐसे बने प्रदेश के 'मामा'
यह रहेगा आज सीएम का कार्यक्रम
- सुबह 10 बजे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जन्मदिन की बधाई देने वालों से अपने निवास पर मुलाकात करेंगे.
- 11:05 बजे स्मार्ट सिटी पार्क में पौधारोपण करेंगे, उसके बाद बीजासेन बस्ती में स्वच्छता कार्य में शामिल होकर एक पौधा लगाएंगे.
- 11:30 बजे MVM कॉलेज ग्राउंड में कन्या पूजन कर सफाई कर्मियों के साथ स्वच्छता कार्य में भागीदारी करेंगे. उनसे संवाद कर साथ में खाना खायेंगे.
- दोपहर 1:30 बजे सीहोर जिले के सलकनपुर में निर्माण कार्य का भूमि पूजन और वृक्षारोपण करेंगे. इस दौरान वह लोगों को संबोधन कर कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे.
- 3:30 बजे विदिशा जाएंगे. वहां गणेश मंदिर में पूजन दर्शन कर स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे.
- शाम 5:15 बजे एसओएस बालग्राम निकेतन में बच्चों से मुलाकात करेंगे.
- 6 बजे लिंक रोड-2 पर स्थित सेवा भारती वृद्धाश्रम में वृद्ध जनों से भेंट करेंगे.
(shivraj singh chouhan 63rd birthday) (CM Shivraj Schedule on his birthday)