मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

एमपी में शराब के शौकीनों के लिए अच्छी खबर, शिवराज सरकार ने नई शराब नीति की लागू

मध्य प्रदेश में शराब का सेवन करने वालों के लिए अच्छी खबर है. मध्यप्रदेश में एक अप्रैल से शराब सस्ती हो जाएगी. विदेशी शराब पर एक्साइज ड्यूटी 10 फीसदी घटाने का फैसला लिया गया है.

MP Liquor cheaper from first April
एमपी में शराब एक अप्रैल से होगी सस्ती

By

Published : Mar 11, 2022, 11:07 PM IST

भोपाल।एमपी में शराब का नशा करने वालों के लिए एक अच्छी खबर है. मध्यप्रदेश में बजट आने के बाद शराब के दामों में कमी की गई है, जिसके तहत एमपी में एक अप्रैल से शराब सस्ती हो जाएगी. शिवराज सरकार ने विदेशी शराब पर एक्साइज ड्यूटी 10 फीसदी घटाने का फैसला लिया है. इससे विदेशी शराब के दामों में 50 से 500 रुपये प्रति बोतल तक की गिरावट होगी.

शिवराज सरकार ने क्या लिया फैसला
एमपी के सरकार के इस फैसले के बाद राज्य में व्हिस्की, बीयर, वाइन सभी के दाम घटेंगे. इसके अलावा देसी शराब भी सस्ती होगी. देसी शराब का 110 रुपये में मिलने वाला क्वार्टर 85 रुपये में मिलेगा. शुक्रवार को हुई कैबिनेट बैठक में इसका फैसला लिया गया, इसी फैसले के बाद शिवराज सरकार ने नई शराब नीति जारी की है. यह एक अप्रैल से पूरे प्रदेश में लागू हो जाएगी, जिसके तहत शराब का मार्जिन कम करने का फैसला लिया गया है. इसमें हेरिटेज शराब बनाने पर मुहर लगाई गई.

बजट सत्र का चौथा दिन: MP में 3 सालों में 546 मेट्रिक टन धान हुआ खराब, कांग्रेस का आरोप शराब माफियाओं को दिया जाता है ये धान

किन लोगों को इसका मिलेगा लाइसेंस
इस फैसले की वजह से सरकार का मानना है कि, आदिवासी समाज को ज्यादा लाभ होगा. आदिवासी महुए से शराब बनाकर बेच सकेंगे. पायलट प्रोजेक्ट के तहत यह व्यवस्था डिंडोरी और अलीराजपुर में लागू होगी. इस नई शराब नीति में इतना ही नहीं, सरकार ने एक और फैसला लिया है, जिसमें कोई भी व्यक्ति जिसकी सालाना आय एक करोड़ रुपये से ज्यादा है, वह 50 हजार रुपये जमाकर निजी बार का लाइसेंस ले सकता है. ऐसे लोगों को अपने घर पर ही एक छोटा बार खोलने की इजाज़त दी जाएगी. साथ ही घर पर शराब रखने की लिमिट भी सरकार ने चार गुना तक बढ़ा दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details