भोपाल।एमपी में शराब का नशा करने वालों के लिए एक अच्छी खबर है. मध्यप्रदेश में बजट आने के बाद शराब के दामों में कमी की गई है, जिसके तहत एमपी में एक अप्रैल से शराब सस्ती हो जाएगी. शिवराज सरकार ने विदेशी शराब पर एक्साइज ड्यूटी 10 फीसदी घटाने का फैसला लिया है. इससे विदेशी शराब के दामों में 50 से 500 रुपये प्रति बोतल तक की गिरावट होगी.
शिवराज सरकार ने क्या लिया फैसला
एमपी के सरकार के इस फैसले के बाद राज्य में व्हिस्की, बीयर, वाइन सभी के दाम घटेंगे. इसके अलावा देसी शराब भी सस्ती होगी. देसी शराब का 110 रुपये में मिलने वाला क्वार्टर 85 रुपये में मिलेगा. शुक्रवार को हुई कैबिनेट बैठक में इसका फैसला लिया गया, इसी फैसले के बाद शिवराज सरकार ने नई शराब नीति जारी की है. यह एक अप्रैल से पूरे प्रदेश में लागू हो जाएगी, जिसके तहत शराब का मार्जिन कम करने का फैसला लिया गया है. इसमें हेरिटेज शराब बनाने पर मुहर लगाई गई.