भोपाल।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज पहली बार कैबिनेट मंत्रियों के साथ औपचारिक बैठक करेंगे. बताया जा रहा है कि कैबिनेट की इस बैठक में कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा सकते हैं. जिसमें श्रम सुधार कानूनों को लेकर महत्वपूर्ण प्रस्ताव पेश किए जा सकते हैं. वही उद्योग क्षेत्र की मांगों को देखते हुए यहां भी रियायत देने पर कैबिनेट अपनी मुहर लगा सकती है.
मंत्रिमंडल की बैठक में करीब आधे दर्जन प्रस्तावों पर चर्चा होगी. जिसमें मुख्यमंत्री निवेश प्रोत्साहन को लेकर की जा रही कोशिशों को लेकर कैबिनेट में चर्चा करेंगे. इसके पहले औद्योगिक निवेश एवं नीति प्रोत्साहन विभाग और एमएसएमई के अधिकारियों द्वारा एक प्रेजेंटेशन भी पेश किया जाएगा. जिस पर चर्चा के बाद ही निर्णय लिए जाएंगे. वहीं किसानों को राहत देने के लिए मंडी के नियमों में किए जा रहे बदलाव पर भी मंत्रियों से चर्चा की जाएगी.