मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

सीएम शिवराज की अपील, लॉकडाउन का करें पालन, नहीं तो होगी सख्त कार्रवाई

सीएम शिवराज ने प्रदेश के लोगों से लॉक डाउन के नियमों के पालन की अपील की है. उन्होंने कहा कि जो भी लोग लॉक डाउन तोड़ेगा प्रशासन उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगा. इसलिए घरों में रहें.

cm shivraj
सीएम शिवराज

By

Published : Apr 10, 2020, 7:50 PM IST

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज ने आज फिर अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रदेश के सभी जिलों की जानकारी ली. उन्होंने एक वीडियो जारी कर लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की बात कही, सीएम ने कहा कि लॉकडाउन से ही कोरोना की चेन टूटेगी. इसलिए लोग बिल्कुल भी बाहर न निकलें.

सीएम ने कहा कि कोरोना वायरस केवल संपर्क से फैलता है. इसलिए लोगों से संपर्क की कड़ी तोड़ें, जो सिर्फ लॉकडाउन से संभव है. प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग से लेकर हर विभाग इसमें सहयोग कर रहा है. लेकिन कुछ लोग संक्रमण छुपाने की कोशिश कर रहे हैं, ऐसे लोगों को बख्शा नहीं जाएगा. जो भी प्रतिबंध तोड़ेगा उस पर सख्त कार्रवाई होगी.

सीएम शिवराज ने कहा कि जो भी लोग लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे हैं उन पर प्रशासन कड़ी कार्रवाई करने के लिए प्रशासन बाध्य है. बता दें कि भोपाल और इंदौर में सख्त लॉकडाउन किया गया है. जबकि जिन जिलों में कोरोना के पॉजिटिव मरीज मिले हैं वहा भी सख्ती बरती जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details