मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

मैग्नीफिसेंट समिट से बढ़ेगा MP में निवेश, झाबुआ में होगी कांग्रेस की जीतः कमलनाथ

सीएम कमलनाथ ने इंदौर में होने वाले इन्वेस्टर्स समिट मैग्नीफिसेंट पर कहा कि इस आयोजन के बाद प्रदेश में निवेश बढ़ेगा. इसके अलावा उन्होंने झाबुआ उपचुनाव में भी कांग्रेस की जीत का दावा किया है.

सीएम कमलनाथ

By

Published : Oct 15, 2019, 6:13 PM IST

भोपाल। इंदौर में होने वाले इन्वेस्टर्स समिट मैग्नीफिसेंट एमपी के लिए कमलनाथ सरकार तैयारियों में जुटी है. मैग्नीफिसेंट पर सीएम कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश में निवेश के प्रति उद्योगपतियों में विश्वास बढ़ा है और मैग्नीफिसेंट समिट के बाद इसके नतीजे भी देखने को मिलेंगे.

झाबुआ में होगी कांग्रेस जीत

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि मैग्नीफिसेंट एमपी को लेकर उद्योगपतियों में उत्साह है और उम्मीद भी है. मध्यप्रदेश में अच्छा निवेश आएगा. हमारी कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा निवेश आए. ताकि प्रदेश के युवाओं को रोजगार मिल सके, जिससे प्रदेश की स्थिति सुधरेगी. उन्होंने कहा कि अभी कांग्रेस की सरकार बने एक साल भी नहीं हुआ है और परिणाम देखने को मिलने लगे हैं. आगे देखिए मध्यप्रदेश तेजी से तरक्की की तरफ बढ़ेगा.

झाबुआ में भारी मतो से जीतेंगी कांग्रेस

सीएम कमलनाथ ने कहा कि झाबुआ उपचुनाव कांग्रेस भारी मतों से जीतेगी. झाबुआ में कांग्रेस की लहर है और कांतिलाल भूरिया एक सशक्त उम्मीदवार हैं, ऐसे में झाबुआ उपचुनाव कांग्रेस भारी मतों से जीतने जा रही है. सीएम ने कहा कि उनकी सरकार जनता के विकास के लिए काम कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details