मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की दिल्ली में होने वाली बैठक टली, कमलनाथ बोले होली बाद होगा टिकट बंटवारा - कमलनाथ

बुधवार को दिल्ली में कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के जुटने की खबर सुर्खियों में थी. इस बात की चर्चा भी जोरों पर थी कि इस बैठक में लोकसभा चुनाव में टिकट बंटवारे पर मंथन किया जाना है. हालांकि अब सीएम कमलनाथ ने इससे साफ इनकार कर दिया है.

कमलनाथ, मुख्यमंत्री

By

Published : Mar 20, 2019, 12:50 PM IST

भोपाल। लोकसभा चुनाव के टिकट वितरण के लिए दिल्ली में होने वाली कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक टल गई है. प्रदेश के मुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ इस बारे में खुद बयान जारी किया है. कमलनाथ ने कहा कि आज यानी बुधवार को दिल्ली में टिकट वितरण से संबंधित किसी तरह की बैठक नहीं होने वाली. उन्होंने कहा कि टिकट बंटवारे के संबंध में होने वाली बैठक शुक्रवार को होगी, जिसके बाद ही प्रत्याशियों के नामों का एलान किया जाएगा.

बुधवार को दिल्ली में कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के जुटने की खबर सुर्खियों में थी. इस बात की चर्चा भी जोरों पर थी कि इस बैठक में लोकसभा चुनाव में टिकट बंटवारे पर मंथन किया जाना है. हालांकि अब सीएम कमलनाथ ने इससे साफ इनकार कर दिया है. कमलनाथ के बयान से यह साफ हो गया है कि कांग्रेस में टिकटों का एलान होली के बाद ही होगा.

कमलनाथ मुख्यमंत्री

सीएम कमलनाथ के मंत्रालय जाते वक्त संसदीय कार्य और सहकारिता मंत्री गोविंद सिंह की मौजूदगी से ये कयास लगाए जा रहे हैं कि ओबीसी आरक्षण के मुद्दे पर सरकार को हाईकोर्ट से जो झटका लगा है, उस पर रणनीति तैयार की जा रही है. वहीं जो मंत्री अपने क्षेत्र में थे उन्हें भी अचानक भोपाल बुलाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details