मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

स्थापना दिवस पर सीएम की अपील, कहा- सब मिलकर बनाएं प्रदेश की पहचान

मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस पर वल्लभ भवन उद्यान में आयोजित एक समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री कमलनाथ ने लोगों से अपील की है की सभी मिलकर प्रदेश को देश में अलग पहचान दिलाएं.

स्थापना दिवस पर सीएम कमलनाथ की लोगों से अपील

By

Published : Nov 1, 2019, 4:22 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस पर मंत्रालय स्थित वल्लभ उद्यान में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री कमलनाथ ने लोगों से अपील की है की सभी मिलकर प्रदेश को देश में अलग पहचान दिलाएं. उन्होंने कहा 'आने वाली पीढ़ी ही हमारा भविष्य है, और यही प्रदेश का नव निर्माण करेगी, हमारे सामने चुनौती है कि हम कैसे युवाओं को बेहतर रोजगार उपलब्ध करा सकें'. कमलनाथ ने कहा कि मध्यप्रदेश किसी व्यक्ति का किसी पार्टी का नहीं बल्कि यहां निवास करने वाले हर व्यक्ति का है.

स्थापना दिवस पर सीएम कमलनाथ की लोगों से अपील

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री कमलनाथ के अलावा मुख्य सचिव एसआर मोहंती सहित तमाम आला अधिकारी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सभी प्रदेशवासियों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज सोच का अंतर है और इस सोच में सुधार लाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि आज हमें विचार करना होगा, कि हम कैसे प्रदेश को बेहतर बना सकते हैं. क्या पुरानी व्यवस्थाओं में बेहतर काम किया जा सकता. शायद नहीं इसलिए हमें अब परिवर्तन की जरूरत है.

अपने संबोधन में हमारा उद्देश्य है कि 'हम बेहतर मध्य प्रदेश का निर्माण करें' साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की कि हम सब मिलकर मध्य प्रदेश को और बेहतर बनाए ताकि प्रदेश की देश में एक अलग पहचान बन सके. कार्यक्रम में पुलिस बैंड ने प्रस्तुति भी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details