मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

दिल्ली में गरजे सीएम कमलनाथ, कहा- 'कांग्रेस की रैली से बदलेगी देश की तस्वीर'

कांग्रेस की भारत बचाओ रैली में सीएम कमलनाथ ने केंद्र की मोदी सरकार को किसान विरोधी बताया. उन्होंने कहा कि देश की तस्वीर बदलने के लिए लोगों को बदलाव करना होगा. कांग्रेस की यह रैली आज देश को एक नया संदेश देगी, क्योंकि कांग्रेस हमेशा देश को नया संदेश देती आई है.

cm kamal nath
सीएम कमलनाथ

By

Published : Dec 14, 2019, 1:48 PM IST

Updated : Dec 14, 2019, 2:30 PM IST

भोपाल।दिल्ली के रामलीला मैदान में कांग्रेस की भारत बचाओ रैली को संबोधित करते हुए सीएम कमलनाथ ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की इस रैली से एक नया संदेश देश में जाएगा. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं की ऊर्जा देखकर मेरा खून ढाई सौ ग्राम बढ़ गया है. इस रैली से देश की तस्वीर बदलेगी.

दिल्ली में गरजे सीएम कमलनाथ

सीएम कमलनाथ ने कहा कि आज देश में किसान, मजदूर, व्यापारी से लेकर हर इंसान परेशान है. ये देश की तस्वीर केंद्र की मोदी सरकार ने बनाई है, लेकिन इसे हम बदलेंगे. उन्होंने कहा कि आज सबसे बड़ी चुनौती नौजवानों के भविष्य की है. नौजवान केवल काम चाहता है, लेकिन उसे कोई रोजगार नहीं मिल रहा है. पिछले सालों में देश के अंदर जितने उद्योग लगे नहीं, उससे कहीं ज्यादा बंद हो गए हैं.

'परेशान है देश का किसान'

सीएम कमलनाथ ने कहा कि आज अगर देश में सबसे ज्यादा कोई परेशान है तो वो किसान है. किसान का जन्म कर्ज में होता है उसकी मौत भी कर्ज चुकाते-चुकाते ही हो जाती है. उन्होंने कहा कि किसान भटक रहा है, इसलिए आज वो न्याय मांगने सड़कों पर उतरा है. उन्होंने कहा कि मोदीजी किसानों की बात ही नहीं करते, वे केवल राष्ट्रवाद की बात करते हैं. लेकिन मैं उनसे कहना चाहता हूं कि कांग्रेस को राष्ट्रवाद का पाठ न पढ़ाएं.

सीएम कमनलाथ ने कहा कि ध्यान भटकाने की राजनीति से हमें देश को आगाह करना है. हमें मुद्दों से ध्यान भटकाने की राजनीति का भंडाफोड़ देश की जनता के सामने करना है. आज मौका एक नया इतिहास बनाने का है, आज के बाद देश बदलेगा. सीएम कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस की इस रैली से देश की दिशा बदलेगी.

Last Updated : Dec 14, 2019, 2:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details