भोपाल। रेलवे इंदौर से नई दिल्ली के बीच क्लोन ट्रेन चलाने जा रही है. यह ट्रेन इस महीने यानी जनवरी 2022 के आखिरी सप्ताह से चलना शुरू हो जाएगी. आमतौर पर त्योहार या किसी खास मौकों पर ट्रेनों में बढ़ती भीड़ के चलते रेलवे क्लोन ट्रेन चलाता है, लेकिन इंदौर से यह ट्रेन स्थायी तौर पर सप्ताह में तीन दिन चलेगी.
क्लोन ट्रेन की खासियत
इस ट्रेन की खास बात यह है कि इसमें सिर्फ स्लीपर कोच ही रहेंगे. 10 कोच वाली इस ट्रेन में आठ स्लीपर और दो जनरेटर के डिब्बे होंगे. फाइनल एप्रूवल के लिए रेलवे इस ट्रेन को लेकर रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेजा है. वहां से अनुमति मिलते ही ट्रेन का संचालन शुरू हो जाएगा.
ये रहेगी ट्रेन की इंदौर से टाइमिंग
इंदौर से नई दिल्ली के बीच चलने वाली क्लोन ट्रेन इंदौर से शाम 4.40 बजे चलेगी और ये 12 घंटे 25 मिनट का समय लेगी यानी अगले दिन सुबह 5.05 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. ये नई ट्रेन वाया फतेहाबाद-रतलाम होकर चलेगी. रेलवे के प्रस्तावित शेड्यूल के अनुसार इंदौर से यह ट्रेन रविवार, बुधवार, शुक्रवार को जबकि दिल्ली से सोमवार, गुरुवार, शनिवार को चलेगी.
Indore metro train: इंदौर का एक और कमाल, दौड़ेगी डबल डेकर Metro Rail