भोपाल। पूरे देश में लॉकडाउन के कारण स्कूलों में ऑनलाइन कक्षाएं लगाई जा रही हैं. लॉकडाउन के चलते स्कूलों में नया सत्र इस वर्ष ऑनलाइन माध्यम से ही शुरू कर दिया है. निजी स्कूलों के साथ ही सरकारी स्कूलों में भी छात्र ऑनलाइन कक्षाओं का लाभ ले रहे हैं. हालांकि शासकीय स्कूलों में छात्रों को ऑनलाइन के माध्यम से जोड़ना बेहद मुश्किल था, लेकिन स्कूलों ने प्रयास कर ज्यादा से ज्यादा छात्रों को ऑनलाइन के माध्यम से जोड़ा है. वहीं छात्र इस ऑनलाइन कक्षाओं का कैसे लाभ ले रहे हैं और इसका एक्सपीरियंस सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर कर रहे हैं.
ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से पढ़ रहे बच्चे, सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं एक्सपीरियंस
लॉकडाउन के चलते स्कूलों में नया सत्र इस वर्ष ऑनलाइन माध्यम से ही शुरू कर दिया है. निजी स्कूलों के साथ ही सरकारी स्कूलों में भी छात्र ऑनलाइन कक्षाओं का लाभ ले रहे हैं.
व्हाट्सएप ग्रुप होती है अटेंडेंस
विद्या विहार स्कूल की प्रिंसिपल निशा अरोड़ा ने बताया कि शिक्षकों द्वारा छात्रों का टाइम टेबल बनाया गया है. जिसके आधार पर सुबह 7 बजे से रात को 11 बजे तक टाइम टेबल के हिसाब से कक्षाएं लगती है शिक्षा विभाग द्वारा जो नोट्स दिए जाते हैं. वह भी छात्रों को वितरित किए जाते हैं इसके साथ ही अलग से भी नोट्स स्कूलों द्वारा बनाए जाते हैं. स्कूलों से जो होमवर्क मिलता है उसे ऑनलाइन के माध्यम से ही व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करते हैं और व्हाट्सएप ग्रुप पर ही उनके होमवर्क को चेक भी किया जाता है.