EOW के सामने पेश नहीं हुए कु़ठियाला, मेडिकल सर्टिफिकेट भेजकर मांगी 27 जून तक की मोहलत - माखनलाल विश्वविद्यालय भोपाल
MCU के पूर्व कुलपति बीके कुठियाला शुक्रवार को भी EOW के सामने पेश नहीं हुये, उन्होंने अपने वकील के जरिए एक पत्र ईओडब्ल्यू को भेजा है, जिसमें स्वास्थ्य कारणों के चलते पेश होने में असमर्थ होने की बात कही है.
भोपाल। माखनलाल यूनिवर्सिटी फर्जी नियुक्ति और आर्थिक अनियमितताओं के मामले में आज पूर्व कुलपति बीके कुठियाला को ईओडब्ल्यू के सामने पेश होना था, लेकिन अंतिम नोटिस के बाद भी शुक्रवार को कुठियाला ईओडब्ल्यू दफ्तर नहीं पहुंचे. उन्होंने अपने वकील के जरिए एक पत्र ईओडब्ल्यू को भेजा है, जिसमें स्वास्थ्य कारणों के चलते वह ईओडब्ल्यू के सामने पेश होने में असमर्थ होने की बात कही है.
⦁ माखनलाल यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति बीके कुठियाला शुक्रवार को भी EOW दफ्तर नहीं पहुंचे .
⦁ उन्होंने एक पत्र EOW को भेजा है, जिसमें स्वास्थ्य कारणों के चलते पेश होने में असमर्थ होने की बात कही है.