मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

MP उप-चुनाव में भाजपा एकजुट, कांग्रेस से कमलनाथ,अरुण यादव ने संभाला मोर्चा, दिग्विजय सिंह कर रहे गिनती की सभाएं

एमपी में हो रहे विधानसभा और लोकसभा के उपचुनाव में भाजपा की एकजुटता नजर आ रही है. जहां मंच पर एक साथ तीन प्रमुख नेता मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा नजर आए. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस की कमान पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के हाथ में है, इसके अलावा खंडवा संसदीय क्षेत्र में प्रचार का सारा दारोमदार पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव पर है. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह गिनती की सभाएं ही कर रहे हैं.

BJP united in MP by-election, Kamal Nath and Arun Yadav took charge from Congress
MP उप-चुनाव में भाजपा एकजुट, कांग्रेस से कमलनाथ और अरुण यादव ने संभाला मोर्चा

By

Published : Oct 26, 2021, 6:14 PM IST

भोपाल।मध्य प्रदेश में हो रहे विधानसभा और लोकसभा के उपचुनाव में भाजपा की एकजुटता नजर आ रही है. पार्टी की एकजुटता का नजारा अलीराजपुर के जोबट विधानसभा क्षेत्र में देखने को मिला, जहां मंच पर एक साथ तीन प्रमुख नेता मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा नजर आए.

कांग्रेस और भाजपा ने झोंकी पूरी ताकत

राज्य में तीन विधानसभा क्षेत्रों रैगांव, जोबट और पृथ्वीपुर के अलावा खंडवा लोकसभा क्षेत्र में उप चुनाव हो रहे हैं. इन चुनावों में कांग्रेस और भाजपा ने पूरी ताकत झोंक रखी है. भाजपा के तमाम प्रमुख नेता जिनमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश, अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद पटेल, फग्गन सिंह कुलस्ते, ज्योतिरादित्य सिंधिया के अलावा तमाम सांसद और विधायक चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. मंत्रियों की भी ड्यूटी लगाई गई है, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस की कमान पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के हाथ में है, इसके अलावा खंडवा संसदीय क्षेत्र में प्रचार का सारा दारोमदार पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव पर है. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह गिनती की सभाएं ही कर रहे हैं.

उपचुनाव से दिग्विजय की दूरी बनी चर्चा का विषय, प्रचार में भी नहीं आ रहे नजर, बीजेपी ने कसे तंज

उपचुनाव में अगर दोनों राजनीतिक दलों की प्रचार शैली पर गौर करें तो एक बात साफ नजर आती है कि भाजपा के तमाम बड़े नेता, सरकार के मंत्री, सांसद और विधायकों की टीम चुनावी मैदान में डटी हुई है तो दूसरी ओर कांग्रेस के विधायक मोर्चा संभाले हुए हैं मगर कई प्रमुख नेता प्रचार के परिदृश्य से नदारद हैं.

भाजपा के तीन दिग्गजों ने किया मंच साझा


भाजपा के तीन दिग्गजों ने किया मंच साझा

भाजपा संगठन और नेतृत्व की कार्यशैली पर गौर करें तो उसका जोर एकजुटता पर होता है, वह उपचुनाव में नजर भी आ रहा है. एक तरफ जहां बड़े नेता अलग-अलग जनसभाएं कर रहे हैं तो वहीं एकजुटता का प्रदर्शन करने में भी भाजपा नहीं चूक रही. अलीराजपुर के जोबट विधानसभा क्षेत्र में तो यह देखने को भी मिला, जब तीन बड़े दिग्गज एक ही मंच पर नजर आए. कांग्रेस की ओर से किए जाने वाले हमलों का जवाब देने के लिए जोबट की सभा में ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ मुख्यमंत्री चौहान व प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी मौजूद रहे. यह इस उप-चुनाव की बड़ी ऐसी सभा थी जिसमें भाजपा के तीन दिग्गज एक साथ मंच साझा करते दिखे.

इनपुट - आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details