भोपाल।मध्य प्रदेश में हो रहे विधानसभा और लोकसभा के उपचुनाव में भाजपा की एकजुटता नजर आ रही है. पार्टी की एकजुटता का नजारा अलीराजपुर के जोबट विधानसभा क्षेत्र में देखने को मिला, जहां मंच पर एक साथ तीन प्रमुख नेता मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा नजर आए.
कांग्रेस और भाजपा ने झोंकी पूरी ताकत
राज्य में तीन विधानसभा क्षेत्रों रैगांव, जोबट और पृथ्वीपुर के अलावा खंडवा लोकसभा क्षेत्र में उप चुनाव हो रहे हैं. इन चुनावों में कांग्रेस और भाजपा ने पूरी ताकत झोंक रखी है. भाजपा के तमाम प्रमुख नेता जिनमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश, अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद पटेल, फग्गन सिंह कुलस्ते, ज्योतिरादित्य सिंधिया के अलावा तमाम सांसद और विधायक चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. मंत्रियों की भी ड्यूटी लगाई गई है, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस की कमान पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के हाथ में है, इसके अलावा खंडवा संसदीय क्षेत्र में प्रचार का सारा दारोमदार पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव पर है. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह गिनती की सभाएं ही कर रहे हैं.
उपचुनाव से दिग्विजय की दूरी बनी चर्चा का विषय, प्रचार में भी नहीं आ रहे नजर, बीजेपी ने कसे तंज