भोपाल। बीजेपी संगठन की बैठक में मंत्रियों की जमकर क्लास लगी. संगठन महामंत्री (BL Santosh Meeting With Ministers)बीएल संतोष मंत्रियों की अनुशासनहीनता पर जमकर बरसे. मंत्रियों की कम उपस्थिति को लेकर भी उन्होंने फटकार लगाई. बी एल संतोष को मिली रिपोर्ट के बाद संगठन महामंत्री ने मंत्रियों को संगठन के साथ समन्वय सुधारने को कहा.
बीएल संतोष ने ली मंत्रियों की क्लास, जनता से संवाद कायम करो, वर्ना पछताओगे! मंत्रियों को फटकार, रिपोर्ट कार्ड ठीक नहीं
बीजेपी हाईकमान ने मंत्रियों को दो टूक कहा कि आप का रिपोर्ट कार्ड (BL Santosh Meeting With Ministers)ठीक नहीं है. आप लोगों को प्रवासी कहा जाता है. जनता से सीधे आप नहीं जुड़ रहे हैं.बैठक में छह मंत्री गैरहाजिर रहे. जिसमें सबसे ज्यादा संख्या आदिवासी इलाके से आने वाले मंत्रियों की रही. मंत्री बिसाहूलाल सिंह को लगी फटकार के बाद माना जा रहा है कि आदिवासी नेता नाराज हैं.
बिसाहुलाल के बयान का दिखा असर
सूत्रों की माने तो बिसाहुलाल का कहना है कि एक आदिवासी मंत्री ने ऐसा कोई बवाल मचाने वाला बयान नहीं दिया, जिस पर पूरे प्रदेश में हंगामा मच गया है. इसे लेकर आदिवासी मंत्रियों की नाराजगी मुख्यमंत्री से लेकर संगठन तक है. बिसाहुलाल अपने बयान को लेकर पहले भी सफाई दे चुके हैं कि उन्होंने उनके व्यक्तिगत मित्र पर यह टिप्पणी की थी, जिसे संभाला नहीं गया . इससे पूरे प्रदेश में बवाल मच गया. मंत्री विजय शाह ,प्रेम सिंह पटेल, बिसाहूलाल सिंह,रामकिशोर कांवरे बैठक में नहीं पहुं.चे हालांकि आदिम जाति मंत्री मीना सिंह बैठक में शामिल हुईं.
Bhopal Suicide Case: 5वीं मौत के बाद खत्म हो गया परिवार, जेल गई परेशान करने वाली सूदखोरों की गैंग
बीजेपी का अनुशासन हुआ तार-तार !
संगठन महामंत्री ने सुबह 10:30 बजे बीजेपी कार्यालय में बैठक बुलाई. लेकिन मंत्रियों की लेटलतीफी यहां भी दिखाई दी. करीब 11:00 बजे मंत्री बैठक में पहुंचे. जिसे लेकर संगठन प्रमुख ने अनुशासन का पाठ पढ़ाया. मंत्रियों को कहा गया कि उनका जनता के साथ संवाद नहीं हैं.उसमें कमी है. इसका नतीजा यह रहा कि पूरी मेहनत करने के बाद भी पार्टी अपना गढ़ यानि रैगांव सीट उपचुनाव में हार गई.