Pragya Thakur On Rahul Gandhi: प्रज्ञा सिंह का विवादित बयान बोली- 'राहुल गांधी को चार बेल्ट पड़ें और करंट लगाया जाए तो, इटली तक के राज उगल देंगे' - राहुल गांधी को लेकर दिया विवादित बयान
राहुल गांधी को लेकर विवादित बयान देते हुए प्रज्ञा सिंह ने कहा है कि जिस तरह से मुझे प्रताड़ित किया गया उसी तरीके से राहुल गांधी को दो चार बेल्ट लगाए जाएं ,दो चार बार करंट लगा दिया जाए और उन्हें उठा कर पटख दिया जाए तो उनके और कांग्रेस के यहां से लेकर इटली तक के जितने भी राज है सब बाहर आ जाएंगे.
भोपाल। बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह के कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर बेहद ही अमर्यादित और अभद्र टिप्पणी की है. राहुल गांधी को लेकर विवादित बयान देते हुए उन्होंने कहा है कि जिस तरह से मुझे प्रताड़ित किया गया उसी तरीके से राहुल गांधी को दो चार बेल्ट लगाए जाएं ,दो चार बार करंट लगा दिया जाए और उन्हें उठा कर पटख दिया जाए तो उनके और कांग्रेस के यहां से लेकर इटली तक के जितने भी राज है सब बाहर आ जाएंगे. इतना ही नहीं ऐसी सजा मिलते ही उन्हें अपने पुरखे भी याद आ जाएंगे. अपने विवादित बयानों को लेकर पार्टी के कार्यक्रमों से अलग-थलग कर दीं गई प्रज्ञा सिंह के ताजा बयान को देखकर लगता है कि उनके तेवर अभी भी कम नहीं हुए हैं. उन्होने राहुल गांधी को लेकर यह विवादित बयान चुनाव प्रचार के दौरान दिया है.