भोपाल। भाजपा की राज्य इकाई की दो दिवसीय बैठक हो रही है, जहां केंद्र और राज्य की योजनाओं पर फीडबैक पर चर्चा के लिए पार्टी विधायकों के साथ आमने-सामने बातचीत होगी. बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय संयुक्त महासचिव (संगठन) शिव प्रकाश और प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव करेंगे. (bhopal bjp meeting) प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वी.डी. शर्मा भी बैठक में मौजूद रहेंगे.
बीजेपी की अहम बैठक, विधायकों के साथ वन-टू-वन
पार्टी के सूत्रों के अनुसार, प्रकाश और राव दोनों अपनी कार्य रिपोर्ट की समीक्षा करने के लिए प्रत्येक भाजपा विधायक के साथ बैठक करेंगे और आगे की कार्रवाई के लिए निर्देश दिए जाएंगे.यह पहली बार होगा, जब राष्ट्रीय संयुक्त महासचिव (संगठन) शिव प्रकाश मध्य प्रदेश में भाजपा विधायकों के साथ आमने-सामने बातचीत करेंगे.
हालांकि, बैठक के एजेंडे का आधिकारिक तौर पर खुलासा नहीं किया गया है, (feedback on government schemes)लेकिन सूत्रों ने बताया कि राव और प्रकाश अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं पर फीडबैक लेंगे. रीवा, ग्वालियर, चंबल, सागर, जबलपुर और सहडोल जैसे क्षेत्रों के विधायकों के साथ बैठक 24 नवंबर को निर्धारित है. भोपाल, उज्जैन, होशंगाबाद और इंदौर के विधायक 25 नवंबर को अपनी रिपोर्ट पार्टी प्रभारी को सौंपेंगे.