मतदाताओं को रिझाने के लिए धोबी की दुकान में घुसे बीजेपी प्रत्याशी कपड़ों पर करने लगे प्रेस
खंडवा संसदीय सीट पर अपनी किस्मत आजमा रहे प्रत्याशी मतदाताओं को रिझाने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. कुछ इसी तर्ज पर भाजपा प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पाटिल धोबी की दुकान में पहुंच कर उसका हाथ बटाने के लिए कपड़ों पर प्रेस करते भी नजर आए.
बुरहानपुर।खंडवा -बुरहानपुर संसदीय सीट पर होने वाले उपचुनाव को जीतने के लिए बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही तरह तरह के हथकंड़े अपना रहे हैं. इस मामले में इन पार्टियों और इस संसदीय सीट पर अपनी किस्मत आजमा रहे प्रत्याशी भी पीछे नहीं है. वे भी मतदाताओं को रिझाने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. कुछ इसी तर्ज पर भाजपा प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पाटिल ने जहां विसर्जन मार्ग पर पहुंच कर आम नागरिकों के साथ लेझिम खेली, और धोबी की दुकान में पहुंच कर उसका हाथ बटाने के लिए कपड़ों पर प्रेस भी करने लगे.
बता दें कि शुक्रवार को विजयादशमी पर भाजपा ने विजय संकल्प अभियान की भी शुरूआत की है. जिसके तहत जिले के 650 बूथों के करीब दो लाख कार्यकर्ताओं के घर पर भाजपा का ध्वज लगा कर ज्ञानेश्वर पाटिल को विजयी बनाने का संकल्प दिलाया गया. इस दौरान भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक शर्मा भी मौजूद रहे. भाजपा प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पाटिल सहित अन्य नेताओं ने घर-घर पहुंच कर लोगों से जीत का आशीर्वाद मांगा.