मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

अन्तर्राज्यीय सायबर फ्रॉड गिरोह का भांडाफोड़ - एमपी की बड़ी खबरें

big breaking
ब्रेकिंग न्यूज

By

Published : Jun 15, 2021, 8:19 AM IST

Updated : Jun 15, 2021, 2:32 PM IST

14:30 June 15

बालाघाट से बड़ी खबर

बालाघाट से बड़ी खबर

बालाघाट कोतवाली पुलिस ने किया अन्तर्राज्यीय सायबर फ्रॉड गिरोह का भांडाफोड़

आठ आरोपियों से 300 मोबाइल,10 लाख रुपये नगद बरामद

75 से अधिक क्रेडिट कार्ड, लैप टॉप, टी वी बरामद

18 से अधिक राज्यो में चल रहा था नेटवर्क

13:46 June 15

जबलपुर से खबर

कोरोना महामारी के दौरान पेरोल पर छूटे कैदियों का मामला  

प्रदेश की अलग अलग जेलों से पेरोल पर छूटे 22 कैदी हुए फरार  

हाईकोर्ट में सरकार की ओर से पेश की गई रिपोर्ट में हुआ खुलासा  

कोरोना की पहली लहर में जेलों से पेरोल पर छूटे थे 4500 कैदी  

1536 कैदियों के वापस नहीं आने का आंकड़ा आया था सामने  

जवाब में DG जेल ने किया स्पष्ट  

47 कैदियों की हुई मौत , 22 फरार  

13:10 June 15

सस्ती बिजली के लिए 14000 करोड़ का अनुदान देगी सरकार

  • कैबिनेट की बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण फैसले
  • सस्ती बिजली के लिए 14000 करोड़ का अनुदान देगी सरकार
  • शिवराज मंत्रिमंडल की बैठक में लगी मुहर
  • 32 लाख मीट्रिक टन धान की मिलिंग के लिए प्रोत्साहन राशि देगी सरकार
  • इसके लिए बनाए गए स्लैब पर कैबिनेट ने लगाई मोहर
  • धान से जुड़े उद्योगों के लिए नई पॉलिसी लाएगी सरकार
  • एथेनॉल प्लांट के लिए भी पॉलिसी लाई जाएगी

12:10 June 15

सीएम शिवराज सिंह चौहान पीएम नरेंद्र मोदी से करेंगे मुलाकात

  • सीएम शिवराज सिंह चौहान कल पीएम नरेंद्र मोदी से करेंगे मुलाकात
  • मध्यप्रदेश में कोरोना महामारी को लेकर किए गए प्रयासों की देंगे जानकारी
  • कोरोना की वर्तमान स्थिति और वैक्सिनेशन की देंगे जानकारी
  • तीसरी लहर से निपटने के लिए किए जा रहे उपायों को लेकर भी होगी चर्चा
  • मध्य प्रदेश से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर भी होगी चर्चा

11:50 June 15

शिवराज कैबिनेट की बैठक पर अपडेट

  • शिवराज कैबिनेट की बैठक
  • विभिन्न मुद्दों पर चर्चा
  • विभिन्न विषयों पर बनी मंत्री समूह की बैठकें जल्द होंगी
  • 22 जून को सभी समूह अपनी अनुशंसा , सुझाव देंगे
  • कल दिल्ली में प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्री की बैठक

11:00 June 15

भोपाल से बड़ी खबर

  • भोपाल से बड़ी खबर
  • NPCC को श्री तिरुपति कंस्ट्रक्शन ने दी 11 करोड़ की जाली बैंक गारंटी
  • ईटीवी भारत ने किया 4 बड़े जिलों में ITI निर्माण घोटाले का खुलासा
  • बावड़िया कला में श्री तिरुपति कंस्ट्रक्शन का है ऑफिस
  • सीएम की फर्जी नोट शीट बनाने वाला शोरूम संचालक, उसका साथी नितिन शर्मा, एनपीसीसी का पूर्व जोनल मैनेजर सुनील कुमार शामिल
  • एनपीसीसी है केंद्र सरकार का उपक्रम और नवरत्न कंपनी
  • एनपीसीसी की देखरेख में जबलपुर,सागर,रीवा, शहडोल में होना था आईटीआई कॉलेज का निर्माण
  • आईटीआई कॉलेज का निर्माण ना होने के कारण विद्यार्थियों का भविष्य लटका अधर में
  • कौशल विभाग द्वारा एडीबी (एशियन डेवलपमेंट बैंक) से लिया गया है करोड़ों का लोन
  • सभी साइटों का लगभग 118 करोड़ रुपए का हुआ था ठेका
  • एनपीसीसी ने शाहपुरा पुलिस को सौंपा कार्रवाई के लिए आवेदन।
  • मामले में अभी तक नहीं हुई कोई भी कार्रवाई
  • मामले में लीपापोती होने की संभावना

10:51 June 15

मासूम की हत्या का खुलासा

  • ग्वालियर से बड़ी खबर
  • 11 साल के मासूम की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा
  • पड़ोसी ने की थी बच्चे की हत्या
  • गले में सोने का लॉकेट और बाली के लिए की थी बच्चे की हत्या
  • पत्थर से कुचल कर हत्या के बाद गड्ढे में दफनाया था बच्चे को
  • पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
  • गिरवाई थाना पुलिस की कार्रवाई

09:12 June 15

सटोरियों के साथ पार्टी मनाने पर कार्रवाई

  • ग्वालियर से खबर
  • सटोरियों के साथ पार्टी मनाने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई
  • बहोड़ापुर थाने के चार पुलिसकर्मी लाइन अटैच
  • ASI कमल चौहान, हेसकांस्टेबल कमल वर्मा, सिपाही जसविंदर और अनूप गुर्जर लाइन अटैच
  • SP अमित सांघी ने की कार्रवाई
  • पुलिसकर्मियों ने पप्पू सटोरिया के साथ पार्टी की थी
  • SP अमित सांघी को मिली थी गुप्त शिकायत

09:05 June 15

सीएम शिवराज सिंह लेंगे कैबिनेट बैठक

  • सीएम शिवराज सिंह लेंगे कैबिनेट बैठक
  • प्रातः 11:30 बजे होगी कैबिनेट बैठक
  • रीवा शहर में नवनिर्मित फ्लाईओवर ब्रिज का करेंगे लोकार्पण
  • दोपहर में कोरोना नियंत्रण की समीक्षा बैठक लेंगे मुख्यमंत्री
  • मंत्री, अधिकारी और कोविड प्रभारी होंगे शामिल
  • शाम को खरीफ फसलों के लिए उर्वरक उपलब्धता पर करेंगे चर्चा

08:12 June 15

कोविड नियंत्रण समीक्षा बैठक लेंगे सीएम

  • सुपर कॉरिडोर पर भीषण सड़क हादसा
  • तेज रफ्तार कार असंतुलित होकर खाई में पलटी
  • सड़क हादसे में कार पूरी तरह हुई क्षतिग्रस्त
  • कार में सवार चार युवक गंभीर रूप से घायल
  • घायलों को तत्काल नजदीकी निजी अस्पताल में कराया भर्ती
  • बाणगंगा थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी
Last Updated : Jun 15, 2021, 2:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details